पुलिस लाइन से चोरी हुई पटना ASP की गाड़ी, पुलिस पता लगाने में विफल

पटना सचिवालय थाना स्थित स्पेशल ब्रांच के एएसपी की गाड़ी चोरी होने के बाद सचिवालय थाना के थानाध्यक्ष ने कहा कि एएसपी साहब की चोरी हुई गाड़ी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कई लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा.

Advertisement
बिहार पुलिस (फाइल फोटो) बिहार पुलिस (फाइल फोटो)

अजीत तिवारी / सुजीत झा

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

पटना पुलिस की गाड़ी चोरी हो गई लेकिन पुलिस अभी तक उस गाड़ी का और चुराने वाले का कोई सुराग नहीं ढूंढ पाई है. दरअसल, पटना के सचिवालय थाना स्थित स्पेशल ब्रांच के एएसपी की गाड़ी चोरी हो गई. लेकिन पुलिस अपने हाकिम की गाड़ी भी नहीं ढूंढ पायी है. ऐसे में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा होना लाजमी है.

Advertisement

स्पेशल ब्रांच के एएसपी प्रणव कुमार प्रवीण की सरकारी गाड़ी 8 अक्टूबर की देर रात सचिवालय थाने के बगल में मौजूद पुलिस लाइन से चोरी हो गई थी. जानकारी के मुताबिक BR-1PA- 6083 नंबर की टाटा सूमो गोल्ड चोरी हुई थी. एएसपी की गाड़ी चोरी होने के बाद सचिवालय पुलिस के हाथ-पांव फूलने लगे थे. आनन-फानन में एएसपी साहब की गाड़ी की तलाशी शुरू की. अपनी भद्द पीटते देख अधिकारी पूरे मामले में गोपनीयता बरतते रहे.

पुलिस की कोशिश थी कि बिना मामला दर्ज हुए ही गाड़ी बरामद कर ली जाए, लेकिन सारे प्रयास बेकार साबित हुए. गाड़ी चोरी की घटना के बाद पुलिस ने ड्राईवर से भी पूछताछ की. शहर के सभी इलाकों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. लेकिन गाड़ी का कोई लोकेशन नहीं मिला.

8 अक्टूबर को स्पेशल ब्रांच के एएसपी अपनी सरकारी गाड़ी से पुलिस मुख्यालय गए थे. इसके बाद उनका चालक मुन्ना सिंह उन्हें आवास पर छोड़कर आया और गाड़ी सचिवालय थाने के पास मौजूद पुलिस लाइन में गाड़ी खड़ी कर दिया. लेकिन अगली सुबह गाड़ी गायब मिली.

Advertisement

सचिवालय थाना के थानाध्यक्ष ने कहा कि एएसपी साहब की चोरी हुई गाड़ी का अभी तक पता नहीं चल पाया है. कई लोगों से पूछताछ की गई लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा. गाड़ी की बरामदगी के लिए पुलिस प्रयास कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement