Advertisement

पटना: नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़, प्रिंटिंग प्रेस का मालिक फरार

पटना पुलिस ने शुक्रवार को सिटी इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारकर स्कूल की नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और करोड़ों रुपये की किताबें बरामद की. पुलिस ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस प्रिंटिंग प्रेस में धड़ल्ले से बिहार के स्कूलों में सप्लाई की जाने वाली किताबें छापी जा रही थीं और उन्हें बेचा जा रहा था.

पटना में नकली किताबें छापने का धंधा लगातार चल रहा था (फोटो-आजतक) पटना में नकली किताबें छापने का धंधा लगातार चल रहा था (फोटो-आजतक)
रोहित कुमार सिंह
  • पटना,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:14 PM IST

पटना पुलिस ने शुक्रवार को सिटी इलाके में एक प्रिंटिंग प्रेस में छापा मारकर स्कूल की नकली किताबें छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया और करोड़ों रुपये की किताबें बरामद की. पुलिस ने बताया कि पिछले कई वर्षों से इस प्रिंटिंग प्रेस में धड़ल्ले से बिहार के स्कूलों में सप्लाई की जाने वाली किताबें छापी जा रही थीं और उन्हें बेचा जा रहा था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक भारती भवन प्रकाशन के सेल्स अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि पटना से कई किताब दुकानदारों से यह शिकायत मिल रही थी कि भारती भवन प्रकाशन के नाम से स्कूल की नकली किताबें कई सालों से बेची जा रही हैं. पुलिस ने शिकायत पर अमल करते हुए जकरियारपुर में स्थित गोदाम में शुक्रवार को छापेमारी की और करोड़ों रुपये की भारती भवन प्रकाशन की नकली किताबों को बरामद किया गया.

शुरुआती जांच के बाद पुलिस ने बताया कि भारती भवन प्रकाशन की नकली किताबें इस प्रिंटिंग प्रेस में घटिया स्तर के पेपर पर बिना अनुमति के तैयार हो रही थीं. इन किताबों की कीमत वही दर्ज की जा रही थी जो कि असली किताबों की है.

पुलिस ने बताया कि घटिया पेपर पर किताबें छाप कर उसे दुगने दाम पर बाजार में बेचने से थोक विक्रेता और खुदरा विक्रेताओं को लाखों रुपये का फायदा होता था. जबकि इसका नुकसान भारती भवन प्रकाशन और दूसरी सरकारी एजेंसियों को झेलना पड़ता था.

Advertisement

पुलिस की छापेमारी के बाद से ही इस फर्जी प्रिंटिंग प्रेस का मालिक राजेश कुमार फरार हो गया है. फिलहाल इस प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले 16 कर्मचारियों को हिरासत में ले लिया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement