
राजस्थान के जयपुर में एक व्यक्ति की मौत फ्रिज से करंट लगने से हो गई. इस दौरान परिवार के चार अन्य सदस्यों को भी जोरदार करंट लगा, जिससे वे गंभीर रूप से झुलस गए. सभी को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ये पता लगाने का भी प्रयास कर रही है कि हादसा आखिर हुए कैसे.
ये है मामला
जयपुर के हरमारा इलाके का ये मामला है. सामचार एजेंसी के मुताबिक यहां के रहने वाले मोहम्मद रफीक के घर में ये हादसा हुआ. उनके घर के अंदर रखे फ्रिज में अचानक करंट आ गए. फ्रिज को छूते ही रफीक को बिजली का जोरदार झटका लगा, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं घर में मौजूद परिवार के चार अन्य सदस्य भी फ्रिज में आ रहे करंट की चपेट में आ गए.
जांच कर रही पुलिस
हादसे की सूचना मिलने के बाद इलाका पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में लगे ट्रांसफार्मर में कुछ खराबी आ गई थी, जिससे कई घरों के बिजली का पावर इतनी तेज पहुंचा, कि इलेक्ट्रोनिक आइटम शॉर्ट सर्किट होने से खराब हो गए. वहीं रफीक के घर में रखे फ्रिज में करंट आने से बड़ा हादसा हुआ.