Advertisement

दुनिया के 5 सबसे खतरनाक विस्फोटकों में शामिल है PETN, दिल्ली HC ब्लास्ट में हुआ था इस्तेमाल

यूपी विधानसभा में चेकिंग के दौरान खतरनाक PETN विस्फोटक मिलने से चारों और सनसनी फैल गई है. इसे प्लास्टिक विस्फोटक के नाम से जाना जाता है. यह दुनिया के पांच सबसे खतरनाक विस्फोटकों में माना जाता है. Penta era thritol tetranitrate इसका पूरा नाम है. यह पाउडर हाई इंटेंसिटी एक्सप्लोसिव है जो 12 जुलाई की शाम जो विधानसभा के भीतर मिला.

 दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट में  PETN का हुआ था  इस्तेमाल दिल्ली हाईकोर्ट ब्लास्ट में PETN का हुआ था इस्तेमाल
केशवानंद धर दुबे
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

यूपी विधानसभा में चेकिंग के दौरान खतरनाक PETN विस्फोटक मिलने से चारों और सनसनी फैल गई है. इसे प्लास्टिक विस्फोटक के नाम से जाना जाता है. यह दुनिया के पांच सबसे खतरनाक विस्फोटकों में माना जाता है. Penta era thritol tetranitrate इसका पूरा नाम है. यह पाउडर हाई इंटेंसिटी एक्सप्लोसिव है जो 12 जुलाई की शाम जो विधानसभा के भीतर मिला. विधानसभा परिसर तक ये कैसे पहुंचा ये अलग जांच का विषय है लेकिन हम आपको बताते हैं कि कितना खतरनाक है ये विस्फोटक.

Advertisement

दिल्ली हाईकोर्ट धमाके में हुआ था इस्तेमाल

PETN विस्फोटक का इस्तेमाल 7 सितंबर 2011 को दिल्ली उच्च न्यायालय के बाहर हुए धमाके में किया गया था. इस धमाके में 11 लोगों की मृत्यु हुई थी और कम-से-कम 50 लोग घायल हुए थे.

कितना खतरनाक है PETN

-इसे प्लास्टिक विस्फोटक के नाम से जाना जाता है

-ये विस्फोटक गर्मी से भी धमाका कर सकता है

-100 ग्राम विस्फोटक से उड़ सकती है कार

-यह दुनिया के पांच सबसे खतरनाक विस्फोटकों में है

-यह पाउडर हाई इंटेंसिटी एक्सप्लोसिव है

-स्निफर डॉग भी इसे नहीं पकड़ सकते

-मेटल डिटेक्टर की पकड़ में नहीं आ सकता

-चीनी की तरह सफेद होता है ये विस्फोटक

बड़े आतंकी संगठन करते हैं इस्तेमाल

PETN विस्फोटक काफी खतरनाक माना जाता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि सुरक्षा एजेंसियों के पास इससे हमले की स्थिति में निपटना काफी मुश्किल है. एक्सपर्ट बताते हैं कि इसका इस्तेमाल आंतकी संगठन बड़े हमलों के लिए करते हैं. हाल के दिनों में यूपी में आतंकी हमलों की साजिश का अलर्ट कई बार जारी हो चुका है. विधानसभा परिसर में इस विस्फोटक के मिलने से बड़े खतरे का खुलासा हुआ है.

Advertisement

-इसे प्लास्टिक विस्फोटक के नाम से जाना जाता है

-ये विस्फोटक गर्मी से भी धमाका कर सकता है

-100 ग्राम विस्फोटक से उड़ सकती है कार

-यह दुनिया के पांच सबसे खतरनाक विस्फोटकों में है

-यह पाउडर हाई इंटेंसिटी एक्सप्लोसिव है

-स्निफर डॉग भी इसे नहीं पकड़ सकते

-मेटल डिटेक्टर की पकड़ में नहीं आ सकता

-चीनी की तरह सफेद होता है ये विस्फोटक

बड़े आतंकी संगठन करते हैं इस्तेमाल

PETN विस्फोटक काफी खतरनाक माना जाता है. एक्सपर्ट मानते हैं कि सुरक्षा एजेंसियों के पास इससे हमले की स्थिति में निपटना काफी मुश्किल है. एक्सपर्ट बताते हैं कि इसका इस्तेमाल आंतकी संगठन बड़े हमलों के लिए करते हैं. हाल के दिनों में यूपी में आतंकी हमलों की साजिश का अलर्ट कई बार जारी हो चुका है. विधानसभा परिसर में इस विस्फोटक के मिलने से बड़े खतरे का खुलासा हुआ है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement