Advertisement

मकान पर पेट्रोल बम से हमला, परिवार को जलाकर मारने की साजिश!

देश की राजधानी दिल्ली में एक घर पर पेट्रोल बम से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह हमला समयपुर बादली के एक मकान में आधी रात को हुआ. वहां कुछ नकाबपोश युवकों ने पलीता लगी पेट्रोल की बोतलों को आग लगाकर घर में फेंका. गाड़ी में आग लगने से घर के बुजुर्ग मालिक जाग गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस जांच कर रही है.

पेट्रोल बम से हमले का सनसनीखेज मामला पेट्रोल बम से हमले का सनसनीखेज मामला
मुकेश कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 29 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली में एक घर पर पेट्रोल बम से हमले का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यह हमला समयपुर बादली के एक मकान में आधी रात को हुआ. वहां कुछ नकाबपोश युवकों ने पलीता लगी पेट्रोल की बोतलों को आग लगाकर घर में फेंका. गाड़ी में आग लगने से घर के बुजुर्ग मालिक जाग गए. उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस जांच कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, यह घटना समयपुर बादली के खेड़ा गढ़ी गांव की गली नंबर-5 में हुई. यहां मकान नंबर 106/438 में कृष्ण (61) रहते हैं. उनका खेती का काम है. 28 सितंबर की रात ऑफिस में सोए थे. करीब 1:20 बजे उन्हें कुछ गिरने की आवाज आई. बाहर निकले तो उनके आंगन में खड़ी कार में आग लगी थी. वहीं पेट्रोल भी फैला था.

सीसीटीवी में दिखी वारदात
उन्होंने आग बुझाई और हैरान-परेशान हालत में सीसीटीवी की फुटेज देखने लगे. रात करीब 2:50 बजे फिर दो लड़के उनके गेट पर पहुंचे और लगातार पेट्रोल बम फेंकने लगे. वह बहुत घबरा गए. बाहर निकले तो आंगन में जगह-जगह आग लगी थी. गाड़ियां लपटों से घिरी थीं. ऑफिस के खाली हिस्से में भी आग लग चुकी थी. वह डंडा लेकर बाहर दौड़े.

बेहद खौफजदा हैं बुजुर्ग

हमला करने वाले सभी युवक चार पेट्रोल बम छोड़कर फरार हो गए. उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस को मेन गेट के बाहर चार जिंदा पेट्रोल बम मिले. बुजुर्ग बेहद खौफजदा हैं. उनके घर-परिवार को जलाने की साजिश से थी, लेकिन घटना के समय उनके परिवार का कोई सदस्य साथ नहीं था. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement