Advertisement

भारतीय मूल के व्यक्ति पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोप

संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने भारतीय मूल के 29 वर्षीय व्यक्ति पर एक नाबालिग की यौनाचार से जुड़ी सामग्री बनाने यानी चाइल्ड पोर्नोग्राफी करने और उसे अपने पास रखने का अभियोग लगाया गया है.

पुलिस ने आरोपी के पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है पुलिस ने आरोपी के पास से आपत्तिजनक सामान भी बरामद किया है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • न्यूयार्क,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

संघीय ग्रैंड ज्यूरी ने भारतीय मूल के 29 वर्षीय व्यक्ति पर एक नाबालिग की यौनाचार से जुड़ी सामग्री बनाने यानी चाइल्ड पोर्नोग्राफी करने और उसे अपने पास रखने का अभियोग लगाया गया है.

अमेरिकी अटॉर्नी डेविड हिक्टन ने बताया कि पिट्सबर्ग के मुकेश खावास पर तीन आरोपों में अभियोग लगाया गया है. उसे एक नाबालिग की यौनाचार से जुड़ी सामग्री बनाने और अपने पास रखने (चाइल्ड पोर्नोग्राफी) के मामले में अधिकतम 20 साल की कैद और 7.65 लाख डॉलर के जुर्माने का सामना करना पड़ सकता है.

Advertisement

इसके अलावा मुकेश को रिहाई के दौरान जीवन भर निगरानी में रहना पड़ सकता है. अभियोग के अनुसार, खावास ने जानबूझकर एक नाबालिग के यौन उत्पीड़न की तस्वीरें बनाई और उन्हें अपने पास रखा.

इस अभियोग में आरोप लगाया गया है कि तस्वीरों में शामिल जिन नाबालिगों को कथित तौर पर यौन व्यवहार में लिप्त दिखाया गया है, उनमें से कुछ बच्चे तो 12 साल से भी कम उम्र के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement