Advertisement

कोच्चिः एयरपोर्ट परिसर से पिस्टल और मादक पदार्थ बरामद

कोच्चि के पास नेदुमबस्सेरी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में एयर पिस्टल सहित कुछ हथियार और मादक पदार्थ पाए बरामद किए गए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने पिस्टल के अलावा कुछ गोलियां भी बरामद की हैं पुलिस ने पिस्टल के अलावा कुछ गोलियां भी बरामद की हैं
परवेज़ सागर/BHASHA
  • कोच्चि,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:01 PM IST

कोच्चि के पास नेदुमबस्सेरी स्थित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा परिसर में एयर पिस्टल सहित कुछ हथियार और मादक पदार्थ पाए बरामद किए गए है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कोच्चि पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि हवाई अड्डा परिसर के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल के पास पार्किंग एरिया से चाकू और कुछ छर्रे भी बरामद किए गए हैं.

Advertisement

उन्होंने बताया कि हथियारों के साथ कुछ टैबलेट भी पाए गए हैं लेकिन अधिकारी अब तक पता नहीं लगा पाए हैं कि वे असल में क्या हैं. उनके मादक पदार्थ होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता.

पुलिस ने कहा कि घटना को लेकर मामला दर्ज किया गया है. अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement