Advertisement

धमकी भरा खत मिलने के बाद SPG ने किया PM मोदी की सुरक्षा का रिव्यू

बीती 17 मार्च को चेन्नई से जम्मू तवी को जाने वाली अंडमान एक्सप्रेस को आगरा के पास डीरेल करने की साजिश रची गई थी. ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सैकड़ों जानें तो बचा ली लेकिन साजिश रचने वाले के धमकी भरे खत ने यूपी पुलिस समेत देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी. इस खत में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और संसद भवन को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी. पीएम मोदी पर हमले की खबर से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा का रिव्यू किया है.

SPG ने किया पीएम मोदी का सुरक्षा का रिव्यू SPG ने किया पीएम मोदी का सुरक्षा का रिव्यू
अरविंद ओझा
  • आगरा,
  • 26 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

बीती 17 मार्च को चेन्नई से जम्मू तवी को जाने वाली अंडमान एक्सप्रेस को आगरा के पास डीरेल करने की साजिश रची गई थी. ट्रेन के ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर सैकड़ों जानें तो बचा ली लेकिन साजिश रचने वाले के धमकी भरे खत ने यूपी पुलिस समेत देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी. इस खत में पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और संसद भवन को निशाना बनाने की धमकी दी गई थी. पीएम मोदी पर हमले की खबर से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा का रिव्यू किया है.

Advertisement

दरअसल 17 मार्च की शाम चेन्नई से जम्मू जा रही अंडमान एक्सप्रेस तकरीबन 7:30 बजे आगरा के पास जाजू रेलवे स्टेशन और भंदल रेलवे स्टेशन के बीच पहुंची थी. अचानक ट्रेन के ड्राइवर की नजर ट्रैक पर बड़ी तादाद में पड़े बड़े-बड़े पत्थरों पर गई. ड्राइवर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाए. ट्रेन कुछ पत्थरों से टकराई लेकिन कोई हादसा नहीं हुआ, या यूं कहे कि एक बड़ा हादसा टल गया.

ट्रेन की पटरी पर मिला धमकी भरा खत
ड्राइवर ट्रेन से नीचे उतरा और उसे ट्रेन की पटरी पर एक धमकी भरा खत मिला. खत लिखने वाले शख्स ने खुद को आईएसआई एजेंट मोहम्मद मिर्जा बताया. खत में लिखा था, वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और संसद पर हमला करेगा. ड्राइवर ने फौरन रेलवे पुलिस को धमकी भरे खत की सूचना दी. खत में पीएम, गृहमंत्री और संसद पर हमले की खबर से सभी के होश उड़ गए. एफआईआर दर्ज कर ली गई. यूपी एटीएस समेत सुरक्षा एजेंसियों ने जांच शुरू की.

Advertisement

दोनों खतों में एक ही थी हैंड राइटिंग
एटीएस की जांच में खुलासा हुआ कि 17 सितंबर, 2016 को भी आगरा रेलवे स्टेशन के पास इसी तरह का एक धमकी भरा खत मिला था. वह खत भी मोहम्मद मिर्जा नामक शख्स ने लिखा था. दोनों ही खतों में हैंड राइटिंग भी लगभग मेल खा रही थी. सितंबर में मिलने वाले इस खत के बाद आगरा में कई आतंकी वारदातें सामने आईं थीं. यूपी एटीएस समेत तमाम सुरक्षा एजेंसियां फिलहाल सरगर्मी से आईएसआई एजेंट मिर्जा की तलाश कर रही है.

पाइप बम से किया था धमाका
बताते चलें कि हाल ही में लखनऊ में हुए आतंकी सैफुल्ला के एनकाउंटर के बाद गिरफ्त में आए आतंकियों ने जांच एजेंसियों को बताया कि लखनऊ में मोदी की रैली से कुछ दूरी पर उन्होंने धमाका किया था. दरअसल तकरीबन चार महीने पहले पीएम मोदी ने ऐशबाग स्थित रामलीला मैदान में आयोजित रैली में शिरकत की थी. रामलीला मैदान से कुछ ही दूरी पर आतंकियों ने एक ट्रायल बम धमाके को अंजाम दिया था. इस धमाके में पाइप बम का इस्तेमाल किया गया था.

SPG ने किया पीएम मोदी की सुरक्षा का रिव्यू
एक ओर पीएम मोदी की रैली से कुछ दूरी पर हुए बम धमाके और फिर दो धमकी भरे खतों में पीएम मोदी पर हमले की बात से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा को प्रीव्यू किया है. साथ ही संसद भवन की सुरक्षा में तैनात जवानों को भी अलर्ट कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement