Advertisement

PM मोदी की रैली में फेक बम ब्लास्ट की सूचना देने वाला गिरफ्तार

सोमवार करीब 12:30 बजे दिल्ली पुलिस की धड़कन तेज हो गई. दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में होने वाली रैली में बम ब्लास्ट होने वाला है. इसके बाद फिर क्या था दिल्ली पुलिस सहित देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों के रौंगटे खड़े हो गए. तुरंत इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई.

फेक बम ब्लास्ट की सूचना देने का आरोपी दीपक फेक बम ब्लास्ट की सूचना देने का आरोपी दीपक
मुकेश कुमार/राम किंकर सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 27 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:28 PM IST

सोमवार की दोपहर करीब 12:30 बजे दिल्ली पुलिस की धड़कन तेज हो गई. दिल्ली पुलिस के कंट्रोल रूम में 100 नंबर पर एक फोन आया. फोन करने वाले व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में होने वाली रैली में बम ब्लास्ट होने वाला है. इसके बाद फिर क्या था दिल्ली पुलिस सहित देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियों के रौंगटे खड़े हो गए. तुरंत इस मामले में जांच-पड़ताल शुरू कर दी गई.

Advertisement

दिल्ली पुलिस ने जब जांच शुरू की, तो कॉल पर शक हुआ, लेकिन मामला देश के प्रधानमंत्री से जुड़ा होने के नाते पुलिस कोई भी जोखिम उठाने को तैयार नहीं थी. दिल्ली पुलिस ने तत्काल आईबी, एटीएस सहित तमाम खुफिया एजेंसियों को अलर्ट कर दिया. दिल्ली पुलिस के तेज-तर्रार ACP हुक्मा राम को जांच सौंपी गई. हुक्मा राम ने आदर्श नगर एसएचओ और स्पेशल सेल के साथ काम करते हुए कॉल करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस हिरासत में आरोपी व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम दीपक (21) है. वह उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ का मूल निवासी है. दिल्ली में अपने मामा के यहां रहकर पढाई कर रहा है. उसने बताया कि वह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कोरे वादों को लेकर काफी आक्रोशित है. उसे झूठी कॉल इसलिए की थी ताकि मऊ में प्रस्तावित मोदी की रैली निरस्त हो जाए. आईबी के आलाधिकारी भी पहुंच गए हैं. आरोपी से विस्तृत पूछताछ की जा रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement