पुलिस और बदमाशों के बीच भिड़ंत, सब इंस्पेक्टर को लगी चोट

पुलिस टीम ने बदमाशो के साथ हाथापाई और जान जोखिम में डालकर चोरी की हुई गाड़ी के शीशे तोड़कर2 बदमाशों को दबोचने में कामयाब हुई. इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला को चोट भी लगी.

Advertisement
पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक) पुलिस ने दो चोरों को किया गिरफ्तार (फोटो-आजतक)

तनसीम हैदर

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 7:09 PM IST

राजधानी दिल्ली के द्वारका में पुलिस की बदमाशों के साथ भिड़ंत के दौरान एक सब इंस्पेक्टर को चोट लगी है. द्वारका सेक्टर 23, इलाके की थाना पुलिस और बदमाशों के बीच हाथापाई हुई जिसमें जान जोखिम में डाल चोरी की हुई गाड़ी के शीशे तोड़कर 2 बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.

इस कार्रवाई में सब इंस्पेक्टर विवेक मेंदोला को चोट भी लगी है. द्वारका के डीसीपी एन्टो अल्फोंस ने बताया कि इन बदमाशों की गिरफ्तारी से गुरुग्राम, दिल्ली और बहादुरगढ़ के आधा दर्जन से ज्यादा मामलों का पता चला है. पुलिस के मुताबिक बदमाश जिम के बाहर खड़ी गाड़ी चोरी करके यूपी भेजते थे.

Advertisement

एसीपी राजेन्द्र सिंह की देखरेख में पुलिस की टीम ने बदमाशों के पास से बहादुरगढ़ से चुराई गई गाड़ी और पालम गांव थाना इलाके से चुराई गई एक मोटर साइकिल भी बरामद की है. पुलिस को इन बदमाशों की गिरफ्तारी से ऑटो लिफ्टिंग के 8 मामलों का पता चला है.

गिरफ्तार किए गए बदमाशों में बुलंदशहर यूपी का रहने वाला प्रमोद उर्फ गुड्डू और धरमपुरा नजफगढ़ का रहने वाले प्रवीण उर्फ डॉक्टर शामिल है. ये जिस गाड़ी से जा रहे थे वह गाड़ी हरियाणा के बहादुरगढ़ सिटी थाना इलाके से चुराई गई थी.

ये दोनों स्विफ्ट कार से द्वारका पहुंचे थे, जहां पुलिस टीम ने इन्हें ट्रैप कर लिया. पकड़ने के दौरान बदमाशों और पुलिस के बीच खूब हाथापाई भी हुई. जिसमें सब इंस्पेक्टर विवेक मंडोला को चोट लगी. सब इंस्पेक्टर ने गाड़ी के अंदर घुसकर युवक को पकड़ लिया. पूछताछ में पता चला कि ये लोग दिल्ली और हरियाणा में वारदात करते हैं और चोरी की गाड़ी को यूपी में डिस्पोजल करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement