Advertisement

पुलिस के हत्थे चढ़ा ATM चोर गिरोह, CCTV फुटेज से गिरफ्तार

चोर जब इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे तो उनकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई थी. उस सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने सभी चोरों को गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया है.

प्रतीकात्मक फोटो-आजतक प्रतीकात्मक फोटो-आजतक
पुनीत शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 7:35 PM IST

दिल्ली के कई इलाकों में एटीएम से लाखों की चोरी किए जाने की वारदात सामने आई हैं. दरअसल,19 मार्च को द्वारका डिस्ट्रिक्ट के जाफरपुर कलां थाना इलाके में भी चोरों ने कॉरपोरेशन बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम में तोड़फोड़ करके लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश की, लेकिन उसमें सफल नहीं हो पाए थे. चोर जब इस वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे तो उनकी फुटेज सीसीटीवी में कैद हो गई थी. उस सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने सभी चोरों को गिरफ्तार करके तिहाड़ जेल भेज दिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी अर्जुन और जयवीर अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देते थे. जिन दो आरोपियों को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया था वो फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं.

इन चार चोरों में से 3 ग्रामीण सेवा के ड्राइवर और हेल्पर हैं. ये लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में दिन में ग्रामीण सेवा चलाते और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने की कोशिश करते थे.

गिरफ्तार किए गए चोरों में जसवीर, सागर, चिराग, अर्जुन शामिल हैं. सभी रावता मोड़, जाफरपुर कलां और धरमपुरा नजफगढ़ के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जाफरपुर कलां, उत्तम नगर और छावला थाना इलाकों के 4 मामलों का खुलासा भी किया है. पुलिस ने बताया कि बरामद की गई मोटर साइकिल को इन्होंने उत्तम नगर थाने इलाके से चुराया था.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि 19 मार्च को रावता मोड़ के पास पहले कॉरपोरेशन बैंक फिर एक्सिस बैंक एटीएम में चोरी की कोशिश की थी. एटीएम तो तोड़ दिया, लेकिन चोर कैश नहीं निकाल पाए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement