Advertisement

शादी के मंडप से दूल्हा गिरफ्तार, पत्नी को तलाक दिए बगैर कर रहा था दूसरी शादी

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में महिला थाना पुलिस ने शादी के मंडप से एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पत्नी शादी के कार्यक्रम में अपने 10 साल के बच्चे और पुलिस को लेकर पहुंची थी. आरोपी दूल्हा अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा था.

पत्नी को तलाक दिए बगैर कर रहा था दूसरी शादी पत्नी को तलाक दिए बगैर कर रहा था दूसरी शादी
मनोज्ञा लोइवाल
  • बर्दवान,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST

पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले में महिला थाना पुलिस ने शादी के मंडप से एक दूल्हे को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पत्नी शादी के कार्यक्रम में अपने 10 साल के बच्चे और पुलिस को लेकर पहुंची थी. आरोपी दूल्हा अपनी पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा था.

आरोपी का नाम चंदन आईच है. पेशे से वकील चंदन पर आरोप है कि वह अपनी पत्नी इंद्रानी आईच को तलाक दिए बिना दूसरी शादी कर रहा था. इंद्रानी आईच के मुताबिक, साल 2002 में उनकी शादी हुई थी. शादी के कुछ महीनों बाद इंद्रानी को पता चला कि उसके पति के किसी दूसरी महिला से नाजायज संबंध हैं.

Advertisement

इंद्रानी के विरोध करने पर उसको ससुराल में प्रताड़ित किया जाने लगा. मजबूरन इंद्रानी अपनी बहन के घर रहने लगी. बुधवार को इंद्रानी को जानकारी मिली कि उसका पति चंदन अपनी दीदी-जीजा के घर पर दूसरी शादी कर रहा है. इंद्रानी फौरन अपने 10 साल के बेटे और पुलिस को लेकर मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने इंद्रानी के आरोपों के आधार पर मामला दर्ज कर चंदन को गिरफ्तार कर लिया. अपनी सफाई में चंदन ने पुलिस को बताया कि मालदा अदालत से उसने कानूनी तौर पर इंद्रानी से तलाक ले लिया है. इंद्रानी ने पति के बयान को खारिज करते हुए कहा कि उसने अपने पति को अभी तक तलाक नहीं दिया है और न ही इस संबंध में उसे अभी तक कोई नोटिस मिला है.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी चंदन को गुरूवार को अदालत में पेश किया, जहां से उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. बहरहाल शादी के मंडप से दूल्हे की गिरफ्तारी पूरे बर्दवान और आसपास के इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement