
यूपी पुलिस ने पंजाब के 2 फर्जी मंत्रियों समेत 4 लोगों को लाल बत्ती लगी फॉर्चूनर गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
मीडिया रिपोर्टस् के मुताबिक, मामला यूपी के गाजीपुर का है. विधानसभा चुनावों के चलते लागू की गई आचार संहिता के मद्देनजर गुरुवार रात पुलिस रौजा तिराहे के पास गाड़ियां चेक कर रही थी. उसी दौरान एक लाल बत्ती लगी कार को रुकवाया गया. कार में बैठे 2 लोग पंजाब के मंत्री होने का दावा करते हुए पुलिस पर रौब झाड़ने लगे.
आचार संहिता का हवाला देते हुए जब पुलिस दबाव में नहीं आई तो कार सवारों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली. चारों आरोपियों ने पुलिस को अपना नाम हरप्रीत सिंह, बलजीत सिंह, हरमनजीत सिंह, आफताब सिंह बताया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह लोग जालंधर के रहने वाले हैं और बिहार के पटना साहिब से वापस लौट रहे हैं.
उन्होंने कहा, बॉर्डर क्रॉस करते समय कोई उनकी कार न रोके, इसलिए उन्होंने कार पर लाल बत्ती लगाई थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि कार सर्वधर्म सोसायटी के चेयरमैन लखवेंद्र सिंह की है. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस आचार संहिता के अंतर्गत आने वाली धाराओं के तहत आरोपियों पर कार्रवाई की बात कह रही है.