Advertisement

गुजरातः 26 लाख के नकली नोटों के साथ 2 गिरफ्तार

गुजरात में 26 लाख रुपये के नकली नोट पकड़े गए. बरामद नकली रकम 2000 के नए नोटों में है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

पकड़े गए नकली नोट पकड़े गए नकली नोट
गोपी घांघर/राहुल सिंह
  • राजकोट,
  • 27 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:27 AM IST

गुजरात में 26 लाख रुपये के नकली नोट पकड़े गए. बरामद नकली रकम 2000 के नए नोटों में है. पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी और नए नोटों को जारी किए जाने के एलान को अभी 50 दिन भी पूरे नहीं हुए हैं, मगर बाजारों में तेजी से 2000 के नए नकली नोटों का आना शुरु हो गया है. ताजा मामला गुजरात के राजकोट का है. यहां पुलिस ने दो आरोपियों के पास से 2000 के नकली नोटों की खेप पकड़ी है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के पास से 26 लाख रुपये के नकली नोट, कई मोबाइल फोन और एक फोटोस्टेट मशीन बरामद की है. राजकोट के पुलिस कमिश्नर अनुपम सिंह गहलोत ने बताया कि बरामद सभी नकली नोट स्कैनर और प्रिंटिंग मशीन की मदद से छापे गए हैं. आरोपी प्रतिबंधित करंसी के बदले इन नकली नोटों को यहां के कुछ व्यापारियों को देने आए थे.

कमिश्नर ने कहा कि इससे भी दोनों आरोपी कई व्यापारियों के पुराने नोटों को नए नकली नोटों से बदल चुके हैं. फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी यहां ये नकली रकम किसे देने आए थे और इससे पहले वह कितने व्यापारियों के पास नकली नोटों की खेप पहुंचा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement