Advertisement

राजस्थानः बदमाशों के साथ मुठभेड में पुलिस कांस्टेबल शहीद

राजस्थान में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. जबकि एक सिपाही घायल हो गया.

पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है पुलिस अब बदमाशों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • नागौर,
  • 22 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:35 PM IST

राजस्थान के नागौर जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई एक मुठभेड़ में एक कांस्टेबल की मौत हो गई. इस दौरान एक पुलिस का सिपाही बुरी तरह से जख्मी हो गया.

नागौर में पुलिस नाकेबंदी कर वाहनों की जांच कर रही थी. तभी एक कार अचानक पुलिस को देखकर रुक गई. पुलिस वालों की नजर जैसे ही संदिग्ध कार पर पड़ी, वह कार वापस पीछे की तरफ भागने लगी. इस दौरान उस कार ने पीछे से आ रहे दो युवकों को भी कुचल दिया.

Advertisement

वाहनों की जांच में लगे पुलिस वाले बदमाशों के पीछे भागने लगे. अचानक बदमाशों की कार बंद हो गई और वे कार से बाहर निकल आए. वे पुलिस वालों को पीछे आता देख पैदल ही खेतों की तरफ दौड़ पड़े. बदमाशों ने खेतों में घुसते ही पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसी बीच बदमाशों की गोली लगने से खुमा राम और हरेन्द्र चौधरी नामक पुलिस कांस्टेबल घायल हो गए. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां कांस्टेबल खुमा राम ने दम तोड दिया.

पुलिस के मुताबिक बदमाशों की कार ने इससे पहले जिन दो युवकों को कुचल दिया था, उन्हें भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां दोनों घायल युवकों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Advertisement

पुलिस के सूत्रों ने बताया कि अपराधियों की तलाश के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है. इस पहले पुलिस ने बदमाशों की कार से एक एके-47 और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. कार के नंबर की भी जांच की जा रही है. अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement