Advertisement

बिहारः पुलिस कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या

बिहार में मुंगेर जिले के एक रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मुंगेर,
  • 12 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

बिहार में मुंगेर जिले के एक रेलवे स्टेशन पर एक अज्ञात व्यक्ति ने राज्य पुलिस के एक कांस्टेबल की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी. वारदात के बाद हमलावर वहां से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बिहार पुलिस को चुनौती देने वाली हत्या की यह सनसनीखेज वारदात बरियारपुर रेलवे स्टेशन पर हुई. मुंगेर के पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि कांस्टेबल कुमार सौरभ का भागलपुर पुलिस लाइन में प्रशिक्षण चल रहा था. उसकी डियूटी सुल्तानगंज में श्रवण मेला के लिए लगी हुई थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बीती रात किसी ने सौरभ को कॉल करके बरियारपुर रेलवे स्टेशन बुलाया था. रात करीब नौ बजे कांस्टेबल कुमार सौरभ वहां जा पहुंचा. और वहीं पर किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके सिर में गोली मार दी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल कांस्टेबल को मुंगेर के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. जब उसे पटना ले जाया जा रहा था, तभी देर रात करीब दो बजे उसकी मौत हो गई.

रेलवे पुलिस ने इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement