Advertisement

कश्मीर: पथराव के बाद गोली चलने से मौत, जवान के खिलाफ केस दर्ज

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बीएसएफ के जवान का नाम नहीं बताया गया है. श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में शनिवार को 22 वर्षीय युवक सज्जाद हुसैन की सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस की रिपोर्ट में बीएसएफ की ओर से गोली चलना बताया गया है.

श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में हुई घटना श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में हुई घटना
मुकेश कुमार/शुजा उल हक/खुशदीप सहगल
  • श्रीनगर,
  • 17 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

जम्मू कश्मीर पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (BSF) के एक जवान के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. बीएसएफ के जवान का नाम नहीं बताया गया है. श्रीनगर के बटमालू क्षेत्र में शनिवार को 22 वर्षीय युवक सज्जाद हुसैन की सिर में गोली लगने से मौत हो गई थी. पुलिस की रिपोर्ट में बीएसएफ की ओर से गोली चलना बताया गया है.

Advertisement

इस घटना के समय बीएसएफ पार्टी का नेतृत्व कर रहे अधिकारी ने अपने विभाग को घटना का ब्यौरा दिया है. अधिकारी का कहना है कि बीएसएफ के दल में तीन वाहन थे, जिन पर भारी पथराव किया गया. आरपीसी की धारा 302 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. सज्जाद हुसैन मूल रूप से चंदूसा, बारामुला का रहने वाला था.

सज्जाद हुसैन वर्तमान में बटमालू की एसडी कॉलोनी में रह रहा था. पुलिस का कहना है कि इस क्षेत्र में किसी अर्धसैनिक बल की तैनाती की कोई पूर्व निर्धारित सूचना नहीं थी. इस मामले की जांच की जा रही है कि घटना के वक्त क्षेत्र में बीएसएफ पार्टी क्या कर रही थी और वहां कैसे पहुंची थी. सज्जाद की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.

सूत्रों के मुताबिक बीएसएफ का छोटा सा दल शनिवार को क्षेत्र में पहुंचा तो उसे पथराव का सामना करना पड़ा. उसके खिलाफ नारेबाजी भी हुई. हालांकि ये सवाल किए जा रहे हैं कि बीएसएफ ने स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर्स का पालन क्यों नहीं किया और युवक के सिर में गोली कैसे लगी. घटना के विरोध में अलगाववादियों ने सोमवार को घाटी बंद बुलाया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement