Advertisement

भीड़ की हिंसा का शिकार बना पुलिसकर्मी, बच्चा चोरी के शक में पीटा

असम के हैलाकांडी जिले में एक पुलिसकर्मी भीड़ की हिंसा का शिकार बन गया. हैलाकांडी के लश्कर बाजार इलाके में जमील हुसैन नामक एक पुलिस वाले को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 4:17 PM IST

  • भीड़ ने की जमील हुसैन नाम के पुलिसकर्मी की पिटाई

  • पुलिस टीम पर भी पत्थरबाजी, गाड़ी में लगाई आग

असम के हैलाकांडी जिले में एक पुलिसकर्मी भीड़ की हिंसा का शिकार बन गया. हैलाकांडी के लश्कर बाजार इलाके में जमील हुसैन नामक एक पुलिस वाले को भीड़ ने बच्चा चोर समझकर पीट दिया. भीड़ ने जमील हुसैन की पिटाई तो की ही, साथ ही उसकी गाड़ी में भी जमकर तोड़फोड़ की और फिर आग के हवाले कर दिया.

Advertisement

इतना ही नहीं, जमील को बचाने के लिए जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो भीड़ ने पुलिस टीम पर भी हमला कर दिया. भीड़ ने पुलिस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी. हमले में चार पुलिस वालों के जख्मी होने की भी खबर है. इस घटना के बाद इलाके में तनाव है. वहीं पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

बता दें बच्चा चोरी के शक में भीड़ द्वारा पिटाई का यह कोई पहला मामला नहीं है. बीते महीने भीड़ द्वारा हिंसा के कई मामले सामने आए थे. झारखंड में बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते आए दिन भीड़ की हिंसा के मामले सामने आते हैं. बीते दिनों जरमुंडी थाना क्षेत्र के कुशमाहा इलाके में स्थानीय लोगों ने बच्चा चोरी के शक में एक महिला को घेर लिया और उसके साथ मारपीट की थी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement