Advertisement

उत्तराखंडः गोली लगने से सिपाही की मौत

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह डियूटी पूरी करने के बाद अपनी सर्विस राइफल जमा कराने पुलिस लाइन गया था.

पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस ने मृतक सिपाही के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
परवेज़ सागर
  • देहरादून,
  • 30 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 4:18 PM IST

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में एक पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई. यह हादसा उस वक्त हुआ जब वह डियूटी पूरी करने के बाद अपनी सर्विस राइफल जमा कराने पुलिस लाइन गया था.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 42 वर्षीय सिपाही हुकुम सिंह मूल रूप से पौड़ी जिले के ग्राम कुलड़ी के रहने वाले थे. मंगलवार को वह हवालात गार्द में डियूटी पर गए थे. वहां से आने के बाद वह अपनी सर्विस राइफल को जमा कराने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे थे.

Advertisement

हुकुम सिंह जब अपनी रायफल जमा करा रहे थे, तभी अचानक उनकी राइफल से ही गोली चल गई जो हुकुम सिंह की गर्दन में जा लगी और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी उनकी तरफ दौड़े लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी.

मामले की जानकारी फौरन आला अधिकारियों को दी गई. पुलिस ने सिपाही का शव पंचनामे की कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उनके परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है.

पुलिस के मुताबिक हुकुम सिंह फिलहाल ऋषिकेश में रहते थे. वह महज दो दिन पहले ही ट्रांसफर होकर चमोली जिले से देहरादून पुलिस लाइन में आए थे. लाइन में आमद कराने के बाद हुकम सिंह मंगलवार को कैदियों की पेशी के लिए ऋषिकेश कोर्ट गए थे. वहां से लौटने के बाद ही वह राइफल जमा करने पुलिस लाइन गए और ये हादसा हो गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement