Advertisement

यूपीः सिपाही ने घर में घुसकर की चाचा की हत्या

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जमीन की रंजिश को लेकर पुलिस के एक सिपाही ने घर में घुसकर अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपने चचेरे भाई को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • आजमगढ़,
  • 23 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में जमीन की रंजिश को लेकर पुलिस के एक सिपाही ने घर में घुसकर अपने चाचा की गोली मारकर हत्या कर दी. इस दौरान उसने अपने चचेरे भाई को भी गम्भीर रूप से घायल कर दिया.

हत्या की यह वारदात आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र की है. पुलिस के मुताबिक भगतपुर गांव निवासी श्रवण सिंह राजकीय रेलव पुलिस (जीआरपी) में सिपाही के पद पर तैनात है. उसकी तैनाती फैजाबाद जिले में है.

Advertisement

बीती रात वह ड्यूटी करके शुक्रवार की सुबह अपने घर लौटा था. सुबह करीब सात बजे वह अपने चाचा राज नारायण सिंह के घर गया. और वहां उसने अपनी लाइसेन्सी पिस्तौल से अपने 65 वर्षीय चाचा और उनके 45 वर्षीय बेटे अरविन्द सिंह को गोली मार दी.

वारदात को अंजाम देकर आरोपी सिपाही मौके से फरार हो गया. गोली लगने से मौके पर ही राज नारायण की मौत हो गई जबकि उनका बेटा अरविन्द गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement