Advertisement

नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी

बिहार के जमुई में पुलिस और नक्सलियो के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने इस दौरान दो हथियार भी बरामद किए. जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया था. नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़
मुकेश कुमार/रोहित कुमार सिंह
  • पटना/रायपुर,
  • 18 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:08 AM IST

बिहार के जमुई में पुलिस और नक्सलियो के बीच हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया. पुलिस ने इस दौरान दो हथियार भी बरामद किए. जमुई के सीमावर्ती क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाया था. नक्सलियों के खिलाफ यह बड़ी सफलता मानी जा रही है.

सीआरपीएफ आईजी एम.एस. भाटिया ने बताया कि जिले के बरहट थाना क्षेत्र के बरमसिया जंगल में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना के बाद सर्च अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस और नक्सलियो के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें दो नक्सलियों को घटनास्थल पर मार गिराया गया.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, कोबरा बटालियन के डिप्टी कमांडेंट प्रेम प्रताप सिंह, सीआरपीएफ 131 बटालियन की नक्सलियों के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की गई थी. सीआरपीएफ की 215 बटालियन ने भीमबांध की ओर से नक्सलियों को घेर रखा था. बटालियन में 125 जवान, जबकि नक्सली 50 थे.

छत्तीसगढ़ में तीन नक्सली हुए ढेर
छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के औंधी थाना इलाके में रविवार की दोपहर 2 बजे शुरू हुई नक्सली-पुलिस मुठभेड़ 3.30 बजे खत्म हो गई. इसमें मेंतीन नक्सली मारे गए हैं. नक्सलियों के पास से पुलिस को 1 एसएलआर, 1 इंसास और 1 राइफल के अलावा अन्य सामान बरामद हुए हैं.

डीजी डी.एम. अवस्थी ने बताया कि रविवार सुबह इंटेलिजेंस की सूचना मिली थी कि राजनांदगांव के औंधी इलाके में नक्सलियों का जमावड़ा है. सूचना पर पुलिस बल उनकी खोज में रवाना हो गया. दोपहर दो बजे पुलिस बल का नक्सलियों से सामना हुआ. मुठभेड़ लगभग ढाई घंटे तक चली.

Advertisement

नक्सली बैनर-पर्चे मिलने से दहशत
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में सरायपाली थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-53 पर रविवार सुबह छुईपाली के पास नक्सली बैनर-पर्चे मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने बैनर-पोस्टर जब्त कर लिया है. इसके बाद पुलिस ने इस इलाके में तुरंत जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, एनएच-53 पर स्थित ग्राम चट्टीगिरोला-छुईपाली के बीच रविवार सुबह लगभग 8-10 नक्सली बैनर और पर्चे ग्रामीणों ने देखे और इसकी सूचना पुलिस को दी. बैनर-पर्चे कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. बैनर-पर्चे बरामद पर किसानों की कर्जमाफी का उल्लेख है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement