Advertisement

पुलिस अफसर को गोली मारी, हालत गंभीर

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हत्या के आरोपियों को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपियों ने गोली चला दी. एक गोली नगर निरीक्षक रमेश शाक्य को लगी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला पुलिस टीम पर घात लगाकर हमला
मुकेश कुमार/IANS
  • ग्वालियर,
  • 30 जून 2016,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में हत्या के आरोपियों को पकड़ने गए पुलिस दल पर आरोपियों ने गोली चला दी. एक गोली नगर निरीक्षक रमेश शाक्य को लगी. उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

जानकारी के मुताबिक, घाटीगांव थाना क्षेत्र के मउखेड़ा गांव में मंगलवार को एक 14 वर्षीय बच्चे अनूप गुर्जर की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस को तीन लोगों पर संदेह था. पुलिस तीनों संदिग्धों की तलाश कर रही थी.

पुलिस अधीक्षक हरिनारायण चारीमिश्रा के अनुसार, आरोपियों को पकड़ने गुरुवार को पुलिस दल गांव पहुंचा, तो पहले से घात लगाकर बैठे आरोपियों ने उन पर गोली चला दी. एक गोली नगर निरीक्षक को लगी है. उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement