Advertisement

दिल्लीः स्कूटी सवार लड़कों के पास मिली लाखों की नई करेंसी

दिल्ली के शाहदरा जिले में पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो लड़कों के पास लाखों रुपये की नई करेंसी बरामद की है. लड़के करेंसी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस दोनों लड़कों से नकदी के बारे में पूछताछ कर रही है पुलिस दोनों लड़कों से नकदी के बारे में पूछताछ कर रही है
परवेज़ सागर/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली,
  • 13 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST

दिल्ली के शाहदरा जिले में पुलिस ने चैकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो लड़कों के पास लाखों रुपये की नई करेंसी बरामद की है. लड़के करेंसी के बारे में सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मामला शादहरा जिले की गीता कॉलोनी का है. पुलिस वहां वाहनों की चैकिंग कर रही थी. इसी दौरान स्कूटी पर सवार दो लड़के वहां से गुजरे. पुलिस ने उन्हें रोक लिया और उनकी तलाशी ली.

Advertisement

पुलिस को तलाशी में उनके पास से 11 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई. नकदी को काले रंग के बैग में रखा गया था. बरामद नोट 2000 और पांच सौ के हैं. पुलिस दोनों लड़कों से पूछताछ कर रही है.

लेकिन संजीव और प्रमोद कुमार नामक दोनों लड़के पुलिस को सही जानकारी नहीं दे पा रहे हैं. पुलिस जानना चाहती है कि वे यह पैसा कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे. फ़िलहाल, पुलिस ने स्कूटी और पैसे को कब्जे में ले लिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement