Advertisement

झारखंडः अलग-अलग जगहों से 93 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त

नोटबंदी के बाद से पूरे देश में प्रतिबंधित नोट लगातार बरामद किए जा रहे हैं. झारखंड के दुमका में भी पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से 93 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है.

फाइल फोटो फाइल फोटो
राहुल सिंह/BHASHA
  • दुमका,
  • 20 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 6:23 PM IST

नोटबंदी के बाद से पूरे देश में प्रतिबंधित नोट लगातार बरामद किए जा रहे हैं. झारखंड के दुमका में भी पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों से 93 लाख रुपये के पुराने नोट जब्त किए हैं. मामले की जांच जारी है.

दुमका में एसपी शैलेंद्र प्रसाद बर्णवाल के नेतृत्व में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एलआईसी कॉलोनी में रहने वाले विनय कुमार सिंह के घर पर छापा मारा. छापे के दौरान पुलिस ने विनय के घर से 45 लाख रुपये के पुराने नोट बरामद किए.

Advertisement

एसपी ने बताया कि आरोपी विनय दुमका डाकघर में बतौर क्लर्क कार्यरत है. बरामद रकम जब्त कर ली गई है. वहीं एक अन्य छापेमारी में दुमका पुलिस ने दो युवकों के पास से 48 लाख रुपये के प्रतिबंधित नोट जब्त किए हैं. नोटबंदी के बाद से दुमका पुलिस के लगातार छापेमारी का सिलसिला जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement