Advertisement

यूपीः शराब पीने से रोका तो दबंग दरोगा ने मारी गोली

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद शहर में एक दबंग दरोगा ने मामूली से विवाद में एक युवक को गोली मार दी. आरोपी दरोगा पर पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज है.

पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है
परवेज़ सागर
  • गाजियाबाद,
  • 13 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 6:07 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद शहर में एक दबंग दरोगा ने मामूली से विवाद में एक युवक को गोली मार दी. आरोपी दरोगा पर पहले से ही आपराधिक मामला दर्ज है.

यह वारदात गाजियाबाद के राजनगर इलाके में हुई. जहां कविनगर के पूर्व थाना प्रभारी रहे दरोगा संजय भारद्वाज एक जगह बैठकर खुलेआम शराब पी रहा था. वह सादा वर्दी में था. तभी वहां मौजूद एक युवक ने उसे शराब पीने से मना किया.

Advertisement

यह बात दरोगा संजय को नागवार गुजरी. पहले उसने युवक से कहासुनी की और बाद में उसे गोली मार दी. गोली चलते ही इलाके में अफरा तफरी फैल गई. गोली लगने से घायल हुए युवक को यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इस घटना की जानकारी लगने के बाद पुलिस ने आरोपी दरोगा के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी दरोगा संजय फिलहाल सहारनपुर जनपद में तैनात है.

जानकारी के मुताबिक दरोगा संजय पहले भी खूब विवादों में रहा है. यूपी में इसके घर से एलएमजी जैसे घातक हथियार समेत भारी मात्रा में गोला बारुद बरामद हो चुका है. जिसके बाद संजय को 6 साल के लिए यूपी पुलिस से निलंबित कर दिया गया था.

आरोपी दरोगा के बारे में अभी पुलिस ने कोई जानकारी साझा नहीं की है. पीड़ित की हालत अस्पताल में गंभीर बनी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement