Advertisement

19 मई को तुर्की में हमला कर सकता है ISIS

तुर्की की खुफिया एजेंसियों ने 19 मई को युवा एवं खेल दिवस के मौके पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के राजधानी अंकारा में हमले करने की आशंका जताई है. तुर्की के नेशनल इंटेलीजेंस ऑर्गेनाइजेशन ने चेताया है कि 10 आईएस लड़ाके दक्षिण-पूर्वी प्रांत गाजियांटेप के रास्ते देश में दाखिल हो चुके हैं.

27 संदिग्ध आतंकवादियों की मौत 27 संदिग्ध आतंकवादियों की मौत
मुकेश कुमार/IANS
  • अंकारा,
  • 17 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:15 PM IST

तुर्की की खुफिया एजेंसियों ने 19 मई को युवा एवं खेल दिवस के मौके पर आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के राजधानी अंकारा में हमले करने की आशंका जताई है. तुर्की के नेशनल इंटेलीजेंस ऑर्गेनाइजेशन ने चेताया है कि 10 आईएस लड़ाके दक्षिण-पूर्वी प्रांत गाजियांटेप के रास्ते देश में दाखिल हो चुके हैं. कई मेट्रोपॉलिटन के अलग-अलग क्षेत्रों खासकर अंकारा में हमले की साजिश रची है.

ऑर्गेनाइजेशन की ओर से कहा गया कि आतंकवादी समूह की 19 मई को तुर्की गणराज्य के संस्थापक मुस्तफा कमाल अतातुर्क की कब्रगाह, सैन्य क्षेत्र और अंकारा स्थित अमेरिकी दूतावास को निशाना बनाने की योजना है. हालांकि तुर्की जनरल स्टाफ ने सोशल मीडिया पर फैली उन अफवाहों को सिरे से खारिज दिया, जिसके अनुसार हमलों की वजह से मुस्तफा कमाल अतातुर्क की समाधि को बंद रखा जाएगा.

27 संदिग्ध आतंकवादियों की मौत
तुर्की के सशस्त्रबलों और अमेरिका के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना द्वारा किए गए हवाई हमलों में आईएसआईएस के 27 संदिग्ध आतंकवादियों को मार गिराया गया. अलेप्पो में आईएस आतंकवादियों के ठिकानों की पहचान कर तुर्की की सेना ने रविवार रात को सीमा पार से मोर्टार और रॉकेट लांचर से हमले किए. अमेरिका के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन सेना ने भी इसी क्षेत्र में तीन हवाई हमले किए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement