Advertisement

प्रयागराज के अस्पताल में बुजुर्ग महिला की बेरहमी से पिटाई, आरोपी गार्ड गिरफ्तार

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के ट्रामा सेंटर की गैलरी में बुज़ुर्ग बीमार महिला को गार्ड अपने पैरों से लगातार मार कर भगा रहा है. महिला चीख रही थी फिर भी गार्ड ने उस पर कोई रहम नहीं किया और उसे मारता रहा.

गार्ड ने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह पीटा गार्ड ने बुजुर्ग महिला को बुरी तरह पीटा
aajtak.in
  • प्रयागराज,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

  • प्रयागराज में अस्पताल में गार्ड ने महिला को पीटा
  • वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी गार्ड गिरफ्तार

प्रयागराज के सरकारी अस्पताल से शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. वहां तैनात गार्ड ने बीमार बूढ़ी महिला को बेरहमी से पीटकर वहां से भाग गया. अब उस बूढ़ी महिला को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वीडियो में साफ तौर पर नजर आ रहा है कि स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल के ट्रामा सेंटर की गैलरी में बुज़ुर्ग बीमार महिला को गार्ड अपने पैरों से लगातार मार कर भगा रहा है. महिला चीख रही थी फिर भी गार्ड ने उस पर कोई रहम नहीं किया और उसे मारता रहा.

Advertisement

वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल प्रशासन ने उस गार्ड को सस्पेंड कर दिया है जबकि जिस एजेंसी के तहत उसकी नियुक्ति हुई थी उसे भी ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया.

गार्ड के खिलाफ शहर की कोतवाली थाने में मामला भी दर्ज किया गया है. पुलिस ने गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिलते ही जिले के डीएम भानु चंद गोश्वामी ने अधिकारियों को महिला के उचित इलाज की व्यवस्था करने का आदेश दिया.

बूढ़ी और बीमार महिला की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के अस्पताल में इलाज कराने गईं बूढ़ी अम्मा के साथ बुरी तरह से मारपीट की गई. ये सिर्फ एक घटना नहीं है ये एक मानसिकता है सरकारों की जो गरीब और बेसहारा को बस 5 साल में एक बार वोट के लिए सिरमाथे बिठाती है. यूपी महिला आयोग क्या किटी पार्टी करने के लिए बनाया गया है?

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement