Advertisement

केरलः अस्पताल के टॉयलेट में महिला ने दिया बच्चे को जन्म

केरल में अस्पताल प्रशासन के उदासीन रवैये की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला ने मेडिकल कॉलेज के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. मामले के तूल पकड़ते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
राहुल सिंह/IANS
  • मल्लपुरम,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 1:12 PM IST

केरल में अस्पताल प्रशासन के उदासीन रवैये की एक शर्मनाक घटना सामने आई है. डॉक्टरों की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला ने मेडिकल कॉलेज के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. मामले के तूल पकड़ते ही राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ने जांच के आदेश दिए हैं.

मामला केरल के मल्लपुरम का है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक गर्भवती महिला को मांजेरी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. गर्भवती महिला जब टॉयलेट गई तो वह वहां पर बैठ नहीं सकी और दर्द से कराहने लगी. जिसके बाद महिला ने वहीं बच्चे को जन्म दे दिया. महिला की एक तीमारदार के टॉयलेट पहुंचने के बाद महिला को बच्चे के साथ बाहर निकाला गया.

Advertisement

महिला और बच्चे को आईसीयू में शिफ्ट किया गया है. अस्पताल प्रशासन के लापरवाह रवैये के संज्ञान में आते ही केरल के पूर्व सीएम ओमन चांडी ने हैरानी जताई. केरल के स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने मल्लपुरम के सीएमओ को मामले की जांच के आदेश दिए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने पीड़ित परिवार को दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement