Advertisement

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा- लीना के सिर पर मारा था डंडा, गला दबाकर उतारा मौत के घाट

दिल्ली से लापता लीना सिंह मर्डर केस में पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट रविवार को आ गई है. उसके सिर पर डंडे से जोरदार हमले किए गए. इसके साथ ही लीना का गला भी दबाया गया था.

दिल्ली से लापता लीना की लाश होशंगाबाद के पास मिली थी दिल्ली से लापता लीना की लाश होशंगाबाद के पास मिली थी
केशव कुमार/अमित कुमार जैन
  • ,
  • 15 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST

दिल्ली से लापता लीना सिंह मर्डर केस में पोस्टमार्टम की शुरुआती रिपोर्ट रविवार को आ गई है. होशंगाबाद में लीना शर्मा ह्त्या के करीब सोलह दिन बाद भोपाल के हमीदिया अस्पताल में उसका पोस्टमार्टम किया गया.  रिपोर्ट के मुताबिक लीना के सर पर जोर से डंडा मारा गया और गला दबाया गया था. हैरानी की बात तो ये है इस घटना ने हर जगह रिश्तों को तार-तार कर दिया.

Advertisement

इसके पहले शनिवार को लीना की लाश मध्य प्रदेश के होशंगाबाद के सतपुड़ा के जंगलों से बरामद हुई. अमेरिकी दूतावास स्कूल की पूर्व कर्मचारी लीना अपनी पैतृक जमीन का सीमांकन कराने के लिए 28 अप्रैल को दिल्ली से भोपाल गई थी. पुलिस ने हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

 

लीना की लाश पर बहन को शक
लीना के पोस्टमार्टम होने के पांच घंटे तक उसके अपने कोई नहीं मर्चुरी पहुंचा. शाम को करीब छह बजे लीना की बड़ी बहिन हेमा और उसके पति को लीना का शव सौंप दिया गया. हेमा से जब आज तक की टीम ने बात करनी चाही तो उसने कहा कि वो अमेरिकन एंबेसी से जांच करवाएंगे कि ये लीना ही है या नहीं है.

लीना की बहन हेमा को सौंपा गया शव
हेमा के पति बंगलौर में नासा में काम करते हैं. उन्होंने बताया कि परिवार में कोई विवाद नहीं था. लीना की करीबी मित्र रितु शुक्ला ने बताया कि बचपन से वो लीना को जानती थी और और भोपाल के बी एस एस कॉलेज से 1998 में पास आउट हुए. लीना ने साल 2002 से 2016 तक कई नौकरियां की थी. उसने आखिरी नौकरी में वह अमेरिकन एंबेसी में काउंसलर थी.

Advertisement

लीना की दोस्त रितु ने दिया बयान
रितु के पिता सरकारी नौकरी में थे और उनकी 1991 में मौत हो गई थी. उनकी मां की मौत साल 2004 में हुई. रितु की शादी के बाद डिवोर्स हो गया था. रितु ने बताया कि 29 अप्रैल को गायब हुई लीना की पुलिस में किसी ने कोई खबर तीन दिन तक नहीं दी जबकि उसकी बहन हेमा भी साथ में रहती थी. जब रितु ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने कहा कि इस बात की जानकारी कोई घर वाला दे जिससे कार्रवाई हो सके.

जमीन का बंटवारा है बड़ा पेंच
रितु ने बताया कि लीना की मां तीन बहन और एक भाई थे और लीना की छोटी मौसी ने भी जमीन उसके नाम कर दी क्योंकि उनकी कोई संतान नहीं थी. छोटी मौसी ने हेमा को हिस्सा नहीं दिया था और सिर्फ उसकी मां की जमीन दोनों में बांटी जानी थी. इसीके सीमांकन में लीना लगी हुई थी. रितु ने बताया कि लीना जमीन बेचकर दिल्ली में बसना चाहती थी.

आरोपी पर पुलिस में पहुंच की शिकायत
रितु ने बताया कि हेमा कुछ सनकी भी है. वह दूध से नहाती है और चांदी के चप्पल पहनती है. हैरानी की बात तो ये है मर्चुरी में लीना का शव लेने हेमा कार से भी नहीं उतरी. रितु ने बताया कि लीना के मामा और आरोपी प्रदीप शर्मा सोहागपुर कांग्रेस ब्लॉक के अध्यक्ष हैं और पुलिस में पहुंच रखते हैं. रितु ने मांग की है कि दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए.

Advertisement

फेसबुक पर दोस्तों ने चलाई सेव लीना मुहिम
पुलिस के मुताबिक लीना की ह्त्या 29 अप्रैल को खेत में ही आरोपी मामा प्रदीप शर्मा ने अपने दो नौकर गोरे लाल और राजेंद्र कुमार के साथ मिलकर की है. पुलिस के मुताबिक लीना का शव सुपुर्द कर दिया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद आगे भी जांच की जाएगी. लीना के दोस्त साद ने बताया कि उन्होंने फेसबुक पर सेव लीना नाम से मुहिम शुरू की है. इसमें लीना के करीबी दोस्त शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement