Advertisement

जिस्मफरोशी से इनकार करने पर की थी पत्नी की हत्या, अब गिरफ्तार हुआ पति

जलील ने कुबूल किया कि उसने अपने पत्नी फातिमा का कत्ल किया है. उसने ही 6 तारीख को अपनी पत्नी की एक चुन्नी से गला दबाकर हत्या की थी और उसके बाद उसके शव को पहले कम्बल में लपेट कर और उसके बाद एक बोरे में डाल कर फेंक आया था.

जिस्मफरोशी से बीवी ने किया इंकार करने पर पति ने की हत्या (फोटो-तनसीम हैदर) जिस्मफरोशी से बीवी ने किया इंकार करने पर पति ने की हत्या (फोटो-तनसीम हैदर)
तनसीम हैदर
  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:56 PM IST

  • पत्नी की एक चुन्नी से गला दबाकर की हत्या
  • पुलिस व्हाट्सएप की मदद से सुलझाया पूरा मामला

दिल्ली पुलिस ने सागरपुर में महिला के ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझा लिया है. पति अपनी पत्नी को जिस्मफरोशी के धंधे में धकेलना चाहता था जब उसने मना किया तो पति ने उसकी हत्या कर दी. पुलिस ने इस  गुत्थी को सुलझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी और आखिर में सोशल मीडिया के मदद से महिला की पहचान हो पाई.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि पति ने ही पत्नी के गले में फंदा लगाकर उसकी हत्या कर दी. इतना ही नहीं हत्या की वारदात छुपाने के लिए अपनी पत्नी की लाश को बोरी में बंद करके सागरपुर इलाके में फेंक दिया और दिल्ली से फरार हो गया.

दरअसल, साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट पुलिस के सागरपुर थाने कि पुलिस को बीते 6 अगस्त को एक पीसीआर कॉल मिली थी. किसी ने खबर दी कि शिवपुर इलाके में एक बारात घर के पास एक बोरे में किसी महिला की लाश पड़ी है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया.

कई दिनों बाद हुई शव की पहचान

पुलिस की टीम ने उस महिला की पहचान करने की बहुत कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में एलान भी कराया और महिला की डेड बॉडी की तस्वीर के करीब 5000 पोस्टर आसपास के इलाके में लगाए. लेकिन पुलिस उस महिला के शव की शिनाख्त नहीं कर पाई.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने व्हाट्सएप की मदद से महिला की तस्वीर और जानकारी अपने कई व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर की. करीब 11 दिन बाद 17 तारीख को पुलिस के पास पश्चिम बंगाल के एक शख्स ने फोन किया और बताया कि वह इस महिला को जानता है. ये महिला उसकी पड़ोसन है जिसके बाद इस महिला के शव की शिनाख्त हो पाई.

आरोपी ने कुबूल किया गुनाह

महिला के शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस को पता चला कि मृतक महिला का नाम फातिमा है जो अपने पति जलील और अपने 3 साल के बच्चे के साथ दिल्ली में रह रही थी. पुलिस ने मृतक के पति जलील को ढूंढने की कोशिश की तो वह नहीं मिला. पुलिस की जांच में ये पाया कि जब से महिला की लाश मिली है तब से उसके मोबाइल की लोकेशन पश्चिम बंगाल में है.

पुलिस का शक जलील पर गया और एक टीम को बंगाल भेजा गया, लेकिन वहां भी जलील नहीं मिला. पुलिस की टीम को कई दिनों की मशक्कत के बाद पता चला कि जलील एक युवक को अपनी बाइक बेच रहा है और आधी पेमेंट कर चुका है जिसके बाद उस युवक को तलाश कर उसकी मदद से जलील को पकड़ा गया.

Advertisement

पुलिस की पूछताछ में जलील ने कुबूल किया कि उसने अपने पत्नी फातिमा का कत्ल किया है. उसने ही 6 तारीख को अपनी पत्नी की एक चुन्नी से गला दबाकर हत्या की थी. उसके बाद उसके शव को पहले कम्बल में लपेट कर और उसके बाद एक बोरे में डाल कर फेंक आया था. उसने पूछताछ में बताया कि वह अपनी पत्नी फातिमा से जिस्मफरोशी का धंधा कराना चाहता था. लेकिन उसकी पत्नी उसको बार-बार मना कर रही थी और यही वजह है कि उसने उसका कत्ल कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement