
गुरुनगरी से निकलकर मायानगरी में कॉमेडी के शिखर पर पहुंचे कपिल शर्मा के खिलाफ सैकड़ों नर्सों ने अपने गुस्से का इजहार किया. नर्सों ने कपिल शर्मा के खिलाफ जबदस्त प्रदर्शन कर उनका पुतला भी जलाया. नर्सों ने पुलिस को तहरीर देकर कपिल के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है.
कपिल शर्मा के शो लेकर उनके शहर की नर्सें उनसे नाराज हो गई हैं. अमृतसर के गुरु नानक देव हॉस्पिटल में नर्सों ने कपिल शर्मा के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. नर्सों ने कपिल की तस्वीर पर चप्पलें बरसा कर अपनी भड़ास निकाली. इससे पहले उन्होंने जमकर नारेबाजी भी की.
अस्पताल के बाहर धरना प्रदर्शन करने वाली नर्सों का गुस्सा साफ झलक रहा था. नर्सिंग एसोसिएशन की नेता राज बेदी ने कहा कि कपिल शर्मा ने नर्सों की छवि को खराब किया है. उन्होंने 'द कपिल शर्मा शो' के माध्यम से नर्सों पर तरह-तरह के आपत्तिजनक व्यंग्य करके उनकी मर्यादा को तार-तार किया है.
बेदी ने कहा कि उनके मंच पर नवजोत सिंह सिद्धू भी नर्सों को शर्मसार करने में भागीदार बने हैं. राज बेदी का कहना है कि कपिल के शो ने नर्सों को भीतर से आहत किया है. वे जहां भी जाती हैं, लोग उन पर कटाक्ष करते हैं. उन्होंने मांग करते हुए कहा कि कपिल शर्मा सार्वजनिक रूप से माफी मांगें, वरना उन्हें नर्सिंग स्टॉफ का कोपभाजन बनना पड़ेगा.
राज बेदी ने कहा कि नर्सों के प्रति कपिल का व्यवहार निंदनीय है. 'द कपिल शर्मा शो' में जिस समय नर्सों का मजाक बनाया जा रहा था, तब नवजोत सिंह सिद्धू भी ठहाके मारकर हंस रहे थे. नर्सें इस तरह की हरकतों को सहन नहीं करेंगी. उनका कहना था कि यदि कपिल शर्मा ने सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी, तो वे उनके घर के बाहर धरना प्रदर्शन करेंगे.
बेदी ने कहा कि वे नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब में सीएम के कैंडिडेट के तौर पर देखते थे. लकिन शुक्र है कि नवजोत सिंह सिद्धू का चेहरा पहले ही उनके सामने आ गया. नर्सों ने प्रदर्शन के बाद पुलिस को कपिल के खिलाफ एक तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करने की अपील भी की.
पुलिस इंस्पेक्टर गगनदीप सिंह ने बताया कि नर्सों ने पुलिस को कपिल शर्मा के खिलाफ एक कम्लेन्ट दी है. उनकी शिकायत के संबंध में उच्च अधिकारियों से बातचीत की जाएगी. उसके बाद ही उस पर कोई फैसला होगा.