Advertisement

दिल्लीः एकतरफा प्यार में पागल सनकी आशिक ने महिला के सिर पर मारी बोतल

दिल्ली में एक सनकी आशिक एक शादीशुदा महिला से दिल लगा बैठा. उसने महिला के सामने अपने प्यार का इजहार किया. महिला शादीशुदा थी, लिहाजा उसने साफ इनकार कर दिया. महिला के इनकार के बाद सनकी आशिक ने बदला लेने के लिए शराब की बोतल से उसपर हमला कर दिया.

पुलिस गिरफ्त में खड़ा आरोपी अतुल पुलिस गिरफ्त में खड़ा आरोपी अतुल
तनसीम हैदर/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 16 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

दिल्ली में एक सनकी आशिक एक शादीशुदा महिला से दिल लगा बैठा. उसने महिला के सामने अपने प्यार का इजहार किया. महिला शादीशुदा थी, लिहाजा उसने साफ इनकार कर दिया. महिला के इनकार के बाद सनकी आशिक ने बदला लेने के लिए शराब की बोतल से उसपर हमला कर दिया. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

मामला पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके का है. इलाके की रहने वाली सोनम (बदला हुआ नाम) एक कपड़े की दुकान में बतौर सेल्स गर्ल नौकरी करती है. पुलिस के मुताबिक, पिछले कई महीनों से अतुल नाम का एक युवक सोनम का पीछा करता था. सोनम के विरोध न करने पर अतुल की हिम्मत बढ़ती गई और वह अक्सर सोनम के साथ छेड़खानी करने लगा.

Advertisement

गुरुवार को रोज की तरह सोनम अपने काम पर जाने के लिए घर से निकली थी. उसी दौरान अचानक अतुल ने सोनम के साथ छेड़खानी करते हुए बीच सड़क पर उसका हाथ पकड़ लिया और बदतमीजी करने लगा. जिसके बाद सोनम ने गुस्से में आकर अतुल को थप्पड़ जड़ दिया. सोनम ने घर आकर अपने परिजनों को आपबीती बताई.

सोनम के परिजन अतुल की तलाश में घर से निकले ही थे कि उनके पीछे अतुल अपने कुछ दोस्तों के साथ सोनम के घर पहुंच गया. सोनम को अकेला पाकर आरोपी सोनम के साथ बदतमीजी करने लगे. वहीं तैश में आकर अतुल ने सोनम के सिर पर शराब की बोतल से वार कर दिया. वार इतना जबरदस्त था कि बीच-बचाव के लिए पहुंचे पड़ोसी भी हमले में घायल हो गए.

सोनम के सिर और गर्दन पर काफी चोटें आईं हैं. सोनम के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने आरोपी अतुल को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस वारदात में शामिल दूसरे बदमाशों की तलाश में जुटी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement