Advertisement

JK: अखनूर में मारे गए आतंकियों का निकला पुलवामा कनेक्शन!

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में पिछले साल फरवरी में आतंकी आदिल डार ने सीआरपीएफ के काफिले से बारूद से भरी अपनी कार को टक्कर मारी थी और धमाका किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे.

पुलवामा आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की तस्वीर (फाइल फोटो- रॉयटर्स) पुलवामा आतंकी हमले के बाद घटनास्थल की तस्वीर (फाइल फोटो- रॉयटर्स)
अशरफ वानी/कमलजीत संधू
  • श्रीनगर,
  • 31 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:13 PM IST

  • जिस ट्रक पर आतंकी सवार थे उसको चला रहा था आदिल डार का रिश्तेदार
  • आतंकी आदिल डार ने CRPF के काफिले पर किया था आत्मघाती हमला

जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के पास सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए जैश-ए-मोहम्मद आतंकियों का पुलवामा कनेक्शन सामने आया है. शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने जैश-ए-मोहम्मद के जिन तीन आतंकियों को मुठभेड़ में ढेर किया, वो फिदायीन हमलावर थे. सूत्रों के मुताबिक जिस ट्रक पर सवार होकर आतंकी जम्मू से श्रीनगर की तरफ आ रहे थे, उसका ड्राइवर पिछले साल फरवरी में पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकी आदिल डार का चचेरा भाई समीर अहमद डार है.

Advertisement

आतंकी आदिल डार ने पिछले साल फरवरी में सीआरपीएफ के काफिले से बारूद से भरी अपनी कार को टक्कर मारी थी और धमाका किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. शुक्रवार को जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अखनूर के पास मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के कब्जे से अमेरिका में बनी M-4 स्नाइपर राइफल के साथ ही रूस में बनी AK-74 राइफल बरामद हुई है.

सुरक्षा बलों का कहना है कि ये आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन दस्ते के सदस्य थे और कश्मीर घाटी में बड़े आत्मघाती हमले की फिराक में थे. सुरक्षा बलों के मुताबिक जैश-ए-मोहम्मद के इन आतंकियों को ढेर करके कश्मीर में बड़ी आतंकी साजिश को विफल कर दिया गया है. ये आतंकवादी जिस ट्रक पर सवार थे, उसके ड्राइवर के आतंकी आदिल डार से कनेक्शन निकलने के बाद पुलवामा हमले की याद ताजी हो गई हैं.

Advertisement

इसे भी पढ़ें: PAK में मारा गया खालिस्तान समर्थक आतंकी PhD, भारत में करता था ड्रग्स तस्करी

आपको बता दें कि पिछले साल फरवरी में आतंकी आदिल डार ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया था. इसमें सीआरपीएफ के 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे. आदिल डार जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी था. इसके बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी और आतंकियों के ठिकानों को तबाह कर दिया था. इसमें काफी संख्या में आतंकी मारे गए थे.

इसके बाद भारत की जवाबी कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने हवाई हमला करने की कोशिश की थी, जिसका भारतीय वायुसेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के लड़ाकू विमान F-16 को मार गिराया था. इस दौरान भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था और इसको उड़ा रहे पायलट विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके में पहुंच गए थे.

इसे भी पढ़ें: ड्रग तस्करों पर पंजाब पुलिस का शिकंजा, 5 करोड़ कैश और ड्रग्स बरामद

पाकिस्तानी सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन को पकड़ लिया था. हालांकि भारत के दबाव के आगे पाकिस्तान को झुकना पड़ा था और विंग कमांडर अभिनंदन को वापस करना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement