Advertisement

मुफ्त में खाना खाता था बदमाश, होटल मालिक ने टुकड़े-टुकड़े कर जलाई लाश

जानकारी के मुताबिक उस पेट्रोल पंप के पास रात के समय इस सुनसान इलाके में पुलिस ने ट्रैप लगाया और यह जानकारी सही निकली. जानकारी के मुताबिक पांच नकाबपोश लोग उस जगह पर आए और वो कुछ करते उससे पहले ही पुणे क्राइम यूनिट नंबर एक ने उन्हें दबोच कर हिरासत में ले लिया.

पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
पंकज खेळकर
  • पुणे,
  • 01 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:25 AM IST

पुणे क्राइम यूनिट वन ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, जिन पर एक ऐसे युवक के टुकड़े कर उसे जलाकर सबूत मिटाने के आरोप हैं, जो दादागिरी करके होटल में मुफ्त में खाना खाता था. पुणे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार विकी रमेश पोतान (25) की गुमशुदगी की शिकायत इस साल उसकी मां ने जनवरी महीने में पुणे के वानवडी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी. गुमशुदगी के दस महीने बीतने के बाद भी तफ्तीश में कोई सफलता पुलिस को नहीं मिल पाई थी, लेकिन 3 दिन पहले यानि 28 अक्टूबर को पुलिस सिपाही गजानन सोनवणे को जानकारी मिली कि वानवडी इलाके में पेट्रोल पंप पर डकैती होने वाली है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उस पेट्रोल पंप के पास रात के समय इस सुनसान इलाके में पुलिस ने ट्रैप लगाया और यह जानकारी सही निकली. जानकारी के मुताबिक पांच नकाबपोश लोग उस जगह पर आए और वो कुछ करते उससे पहले ही पुणे क्राइम यूनिट ने उन्हें दबोच कर हिरासत में ले लिया. इन पांचों के पास से कई धारदार हथियार मिले. इसके अलावा इनके पास देसी रिवॉल्वर, पांच मास्क, मोबाइल, नायलॉन रस्सी जैसी कई चीजें मिलीं.

क्राइम ब्रांच के आला अधिकारी प्रदीप देशपांडे, पंकज डहाने, सुरेश भोसले, समीर शेख ने इन सभी पांच आरोपियों की पूछताछ की. इन्वेस्टीगेशन के दौरान इन पांच आरोपियों ने जो जानकारी दी उससे पूरी जांच टीम सकते में आ गई. विक्रम पिल्लै, राजू नाइक, शंभु थापा, फारुख शेख और शाहरुख शेख से पूछताछ करते वक्त आरोपी विक्रम पिल्लै ने बताया के उसके होटल में एक युवक, नाम- विकी पोटान आया करता था, जो दादागिरी करके उसके होटल में खाना खाता, उसे भला बुरा कहता, खाने के पैसे तक कभी नहीं देता, उल्टा होटल के कैश बॉक्स से पैसे भी निकालकर ले जाता थी. विकी पोतान के दादागिरी से परेशान होकर विक्रम पिल्लै ने उसके चार साथियों के साथ मिलकर उसे सबक सिखाने का फैसला किया.

Advertisement

विक्रम ने बताया कि जनवरी महीने में जब विकी उसके होटल में खाना खाने आया तो उसने विकी को खूब दारू पिलाई और खाना भी खिलाया, विकी जब होश में नहीं रहा तब चारों ने मिलकर विकी का कत्ल कर दिया और उसके शरीर के टुकड़े- टुकड़े कर पुणे एम्प्रेस गार्डन के पास वाली नहर (कैनाल) के पास जलाकर, विकी की हड्डियां पानी में फेंक दी.

पुणे पुलिस ACP समीर शेख ने आजतक को बताया के विकी पर भी हत्या का मामला दर्ज है, लेकिन आठ साल पहले नाबालिक होने से अदालत ने उसे कुछ शर्तों के साथ जेल से रिहा किया था. वहीं विकी के हत्या के आरोप में विक्रम पिल्लै और चार युवकों को गिरफ्तार किया है, पांचो आरोपियों पर आर्म्स एक्ट के तहद भी मामला दर्ज किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement