Advertisement

पुणे में खुजली गैंग का आतंक, पुलिस ने 14 बदमाशों को किया गिरफ्तार

इस गैंग के सदस्य मुख्य रूप से दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के हैं और इसमें भी दो गैंग हैं. एक चिन्ना गैंग है और दूसरा माधव गैंग. दोनों गेंग के सदस्य आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के सीमावर्ती गांव बिटरगुंडा के रहने वाले हैं.

लूट को अंजाम देते सीसीटीवी में कैद खुजली गैंग लूट को अंजाम देते सीसीटीवी में कैद खुजली गैंग
पंकज खेळकर /आशुतोष कुमार मौर्य
  • पुणे,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

पुणे में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पूरे शहर में आतंक फैला चुके खुजली गैंग के 14 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने इन बदमाशों के पास से 7 मोटरसाइकिल, 14 मोबाइल, कई चाकू, खंजर, गुलेर और खुजली वाला पावडर सहित तकरीबन 4.5 लाख रुपये का सामान बरामद किया है.

पुणे में लगातार मिल रही लूट की शिकायतों ने पुलिस की नींद उड़ा दी थी. पुलिस ने बताया कि उन्हें इस तरह की शिकायतें मिलती थीं कि बैंक से पैसा निकालकर बाहर निकले व्यक्ति की पीठ में अचानक खुजली होने लगती थी और जैसे ही व्यक्ति खुजली करने लगता था, बदमाश कैश से भरा बैग लेकर चंपत हो जाते थे.

Advertisement

पुलिस सहायक अधिक्षक मिलिंद पाटिल ने बताया कि पिछले दो महीनों से पुलिस ऐसी चोरियों से चिंतित थी और इस खुजली गैंग के लोगों को गिरफ्तार करना एक चुनौती बनी हुई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने वारदात के सीसीटीवी फुटेज और लोगों से मिली जानकारी के आधार पर इस गैंग का भंडाफोड़ किया है.

पुलिस ने बताया कि गैंग के 14 सदस्यों को जब हडपसर मुंडवा इलाके से दबोचा गया, उस समय भी वे किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में ही थे. मुंडवा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अनिल पातरुड़कर की टीम ने खुजली गैंग का भंडाफोड़ किया.

अनिल पातरुड़कर ने बताया कि इस गैंग के सदस्य मुख्य रूप से दो राज्यों आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के हैं और इसमें भी दो गैंग हैं. एक चिन्ना गैंग है और दूसरा माधव गैंग. दोनों गेंग के सदस्य आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के सीमावर्ती गांव बिटरगुंडा के रहने वाले हैं.

Advertisement

अनिल पातरुड़कर ने 'आजतक' को बताया कि बिटरगुंडा गांव लुटेरों के अड्डे के रूप में है. इस गांव में गैंग के सदस्यों को लूटपाट की ट्रेनिंग दी जाती है. आरोपियों से तफ्तीश के दौरान पुलिस को पता चला है कि पुणे, मुंबई, ठाणे और आसपास के शहरों में भी खुजली गैंग के बदमाश सक्रिय हैं.

इस तरह वारदात को अंजाम देता है सम्मोहन गैंग

पुलिस ने बताया कि ये बदमाश पहले इलाके में किराए का मकान लेकर रहने लगते हैं. इसके बाद शहर में घूमकर इलाके के चप्पे-चप्पे की रेकी करते हैं और लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए सेकेंड हैंड मोटरसाइकिल खरीद लेते हैं.

शिकार को फंसाने के लिए गैंग के कुछ सदस्य बड़ी रकम लेकर बैंकों में जमा कराने जाते हैं और ऐसे ग्राहकों पर नजर रखते हैं, जो बड़ी रकम बैंक से निकालने आते हैं. इसके बाद ये बदमाश शिकार की पीठ पर खुजली वाला पावडर फेंक देते हैं और बैंक के बाहर उसका पीछा करते हैं.

जब शिकार खुजली से परेशान हो जाता है तो मौका देखकर बदमाश उसका कैश से भरा बैग लेकर उड़नछू हो जाते हैं. खुजली गैंग को गिरफ्तार करके पुणे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. इसी तरह की एक शिकायत मुंडवा पुलिस को मिली थी.

Advertisement

शिकायतकर्ता महादेव ने पुलिस को बताया था कि उसका 3.90 लाख रुपयों से भरा बैग खुजली गैंग के लोगों ने लूट लिया. पुणे पुलिस को पिछले कुछ ही महीनों मेंर खुजली गैंग द्वारा करीब 15 लाख रुपये लूटने की शिकायतें मिली थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement