Advertisement

पुणे: एक दिन में 3 बार फायरिंग से सनसनी, पुलिस भी बनी निशाना

महाराष्ट्र के पुणे में बुधवार को दिन भर में तीन गोलीबारी की घटनाओं से शहर में हंगामा मच गया. पुणे हवाई अड्डे के पास 38 साल की महिला की घर में घुसकर गोली मारी. दोपहर में पुणे के कोंडवा इलाके में एक ज्वैलर की दुकान में फायरिंग हुई तो मुख्य रेलवे स्टेशन पर पुलिस इंस्पेक्टर पर दो गोलियां दागी गईं.

प्रतीकात्‍मक फोटो प्रतीकात्‍मक फोटो
पंकज खेळकर /श्याम सुंदर गोयल
  • पुणे ,
  • 22 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:42 AM IST

बुधवार को पुणे शहर तीन गोलीबारी की घटनाओं से दहल गया. पुणे हवाई अड्डे के पास 38 साल की महिला की घर में घुसकर गोली मारी. दोपहर में पुणे के कोंडवा इलाके में एक ज्वैलर की दुकान में फायरिंग हुई तो मुख्य रेलवे स्टेशन पर पुलिस इंस्पेक्टर पर दो गोलियां दागी गईं.

पहली गोलीबारी: सुबह आठ बजे के करीब हुई. पुणे हवाई अड्डे के पास 38 साल की महिला की घर में घुसकर गोली मारी.

Advertisement

दूसरी गोलीबारी: दोपहर में पुणे के कोंडवा इलाके में एक ज्वैलर की दुकान में फायरिंग.

तीसरी गोलीबारी: पुणे मुख्य रेलवे स्टेशन पर पुलिस इंस्पेक्टर पर दागी दो गोलियां.

नोएडा से पुणे रहने आई 38 साल की एकता भाटी की दो अज्ञात हमलावरो ने पिस्तौल से गोली मारकर हत्या कर दी. पुणे के हवाई अड्डे के पास चंदन नगर इलाके के एक पॉश सोसायटी में ये घटना घटी.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आनंद पार्क इलाके के इंद्रामनी सोसायटी मे अनुजा भाटी उसके पति के साथ दो साल से रहती थी. पास वाले बिल्डिंग के cctv कैमरा मे दो हमलावर बिल्डिंग मे जाते हुए दिखाई देते हैं. तकरीबन 2 मिनट मे ही दोनों हमलावर बिल्ड‍िंग से बाहर दौड़ते हुए नजर आते हैं. हत्या की वजह क्या है, इसका कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.  

Advertisement

अनुजा भाटी का केटरिंग का व्यवसाय है, अनेक सॉफ्टवेयर कंपनी में लंच बॉक्स देने का काम करती  थी. पुणे पुलिस अब cctv और चश्मदीद की मदद से हमलावरों की तलाश और हत्या कि वजह ढूढ़ने में लगी है.

पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया

चन्दन नगर इलाके में एकता भाटी पर फायरिंग करने वाले दो अज्ञात हमलावरों को पुणे पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 2 के पुलिस इंस्पेक्टर गजानन पवार और रघुनाथ जाधव ने शाम 5 बजे पुणे स्टेशन पर झेलम एक्सप्रेस से दिल्ली जाते वक्त पहचाना. जैसे ही वे उनके पास पहुंचे तो इन्हें हिरासत में लेते वक्त आरोपियों ने पुलिस पर  फायर करना शुरू कर दिया.

गजानन पवार के दातों को और पेट में गोली लगी. दोनों आरोपी भागने लगे. बाद में उन्हें पकड़ लिया गया. जख्मी हालत में पुलिस अधिकारी गजानन पवार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. ऑपरेशन के बाद जख्मी अधिकारी की जान खतरे के बाहर है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement