Advertisement

पंजाबः प्याज से भरा ट्रक लूटने आए थे बदमाश, ड्राइवर की गोली मारकर हत्या

महाराष्ट्र के नासिक से प्याज लेकर आ रहे प्याज से भरे ट्रक पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया. पहले रामपुरा फूल और लुधियाना में सुबह करीब 3 बजे ट्रक के आगे ट्रक लगाकर रोकने की कोशिश की गई.

पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है (फोटो- किरण) पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है (फोटो- किरण)
परवेज़ सागर
  • बठिंडा,
  • 09 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:52 PM IST

  • प्याज लूटने के मकसद से आए थे बदमाश!
  • ट्रक के आगे ट्रक लगाकर रोकने की कोशिश
  • चालक ने किया विरोध तो मार दी गोली

पंजाब के बठिंडा में प्याज लूट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां बदमाशों ने नासिक से 30 टन प्याज लेकर आए एक ट्रक ड्राइवर को गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. बदमाशों ने ड्राइवर पर तेजधार हथियार से भी हमला किया था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. ट्रक मालिक की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है.

Advertisement

प्याज से भरे ट्रक पर हमला

प्याज के दाम बढ़ने से आम जन परेशान हैं लेकिन शातिर बदमाश इस बात का फायदा उठाना चाहते हैं. इसी की ताजा मिसाल बठिंडा में देखने को मिली. जहां महाराष्ट्र के नासिक से प्याज लेकर आ रहे प्याज से भरे ट्रक पर अज्ञात बदमाशों ने धावा बोल दिया. पहले रामपुरा फूल और लुधियाना में सुबह करीब 3 बजे ट्रक के आगे ट्रक लगाकर रोकने की कोशिश की गई.

ट्रक ड्राइवर का मर्डर

जब प्याज के ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका तो बदमाशों ने धीमी गति होते ही ट्रक ड्राइवर पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया. ट्रक का मालिक भी ट्रक के अंदर ही सो रहा था. ड्राइवर के शोर मचाने पर वो जागा तो हमलावर वहां से भाग निकले. इसके बाद घायल ट्रक ड्राइवर को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया.

Advertisement

पुलिस जांच में जुटी

यह घटना बादल गांव की तरफ जाने वाले रेलवे ब्रिज के पास लाडली चौक पर हुई. ट्रक ड्राइवर की पहचान बनवारीलाल के रूप में हुई है. पुलिस अब इस मामले की गहनता से जांच कर रही है. पुलिस पता लगा रही है कि क्या ड्राइवर का कत्ल सचमुच प्याज का ट्रक चोरी करने के लिए ही किया गया. या फिर कहानी कुछ और है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement