Advertisement

थप्पड़ का बदला लेने के लिए किया था पत्रकार के.जे. सिंह का मर्डर

पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह और उनकी मां के कत्ल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक उनकी हत्या एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

एक माह पहले केजे सिंह और उनकी माता घर में मृत पाए गए थे एक माह पहले केजे सिंह और उनकी माता घर में मृत पाए गए थे
परवेज़ सागर
  • मोहाली,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:55 PM IST

पंजाब के मोहाली में वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह और उनकी मां के कत्ल का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है. पुलिस के मुताबिक उनकी हत्या एक थप्पड़ का बदला लेने के लिए की गई थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

पंजाब के वरिष्ठ पत्रकार के.जे. सिंह और उनकी मां गुरुचरन कौर मोहाली स्थित उनके आवास फेज-3, बी-2 में बीती 23 सितंबर को संदिग्ध अवस्था में मृत पाए गए थे. तभी से पुलिस मामले की छानबीन कर रही थी. इसी दौरान पुलिस की जांच यूपी के बुलंदशहर तक जा पहुंची.

Advertisement

इसके बाद पुलिस ने बुलंदशहर निवासी गौरव कुमार नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से के.जे. सिंह का फोन, एटीएम कार्ड और कार भी बरामद कर ली. आरोपी ने कार पर फेक नंबर प्लेट लगा रखी थी.

पुलिस ने इस सनसनीखेज डबल मर्डर का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 22 सितंबर को आरोपी गौरव कुमार मोहाली में के.जे. सिंह के घर के पास एक पार्क में लेटा हुआ था. वह काफी देर तक वहां लेटा रहा. तभी के.जे. सिंह वहां आए और उसे जाने के लिए कहा.

लेकिन गौरव ने के.जे. सिंह की बात नहीं मानी और वह वहीं लेटा रहा. इस बात से नाराज होकर के.जे. सिंह ने गौरव को दो थप्पड़ जड़ दिए. जिसके चलते उसी रात आरोपी गौरव ने एक तेजधार चाकू के साथ के.जे. सिंह और उनकी बुजुर्ग मां गुरुचरन कौर को बेरहमी से कत्ल कर दिया.

Advertisement

मोहाली के डीएसपी आलम विजय सिंह ने बताया कि आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. बताते चलें कि केजी सिंह इंडियन एक्सप्रेस समाचार पत्र के न्यूज एडिटर रहे थे. साथ ही उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया और द ट्र‍िब्यून में भी काम किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement