Advertisement

जिम से निकले हिस्ट्रीशीटर पर झोंकी 25 गोलियां, गैंगस्टर ने FB पर लिखा-मैंने मारा

पंजाब के मुक्सतर में गैंगवार की बड़ी घटना हुई है. यहां पर बदमाशों ने अंडरवर्ल्ड की तर्ज पर मर्डर को अंजाम दिया है और सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है. यहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े जैगुआर कार में सवार एक हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. चश्मदीदों के मुताबिक ब्रेजा कार से आए दो बदमाशों ने जगुआर में बैठे शख्स पर 20 से 25 गोलियां झोंक दीं.

मृतक मनप्रीत मन्ना (फोटो-आजतक) मृतक मनप्रीत मन्ना (फोटो-आजतक)
सतेंदर चौहान
  • मुक्सतर,
  • 03 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:33 AM IST

  • पंजाब के मुक्तसर में गैंगवार की बड़ी घटना
  • जिम से निकले शख्स ताबड़तोड़ फायरिंग
  • फेसबुक पर ली घटना की जिम्मेदारी

पंजाब के मुक्सतर में गैंगवार की बड़ी घटना हुई है. यहां पर बदमाशों ने अंडरवर्ल्ड की तर्ज पर मर्डर को अंजाम दिया है और सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है. यहां पर बदमाशों ने दिनदहाड़े जैगुआर कार में सवार एक हिस्ट्रीशीटर पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. चश्मदीदों के मुताबिक ब्रेजा कार से आए दो बदमाशों ने जगुआर में बैठे शख्स पर 20 से 25 गोलियां झोंक दीं. ये घटना स्काई मॉल के नजदीक हुई. आनन-फानन में घायल शख्स को अस्पताल लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. मनप्रीत मन्ना के खिलाफ पहले ही काफी आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस शख्स पर अकाली दल के नेता दयाल सिंह कोलियांवाली के बेटे पर भी जानलेवा हमला करने का आरोप है.

Advertisement

फेसबुक पर हत्या की जिम्मेदारी ली

खास बात ये है कि इस घटना के बाद जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक पेज पर इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली गई है. मृतक कांग्रेस नेता का रिश्तेदार है. इसकी हत्या के कुछ ही मिनट बाद फेसबुक पर पोस्ट डाला गया और हमले की जिम्मेदारी ली गई.

बिश्नोई गैंग के सरगना लॉरेंस बिश्नोई के फेसबुक अकाउंट से अपडेट में लिखा गया, "मन्ना मलोट अभी जिम के बाहर मारा गया है उसे मैं राजू बिश्नोई खुद अपने हाथों से मार के आया हूं. उसको इसलिए मारा है क्योंकि उसने मेरे भाई अंकित बड्डू की मुखबिरी की थी. ये काम मैंने और लॉरेंस भाई ने मिलकर किया है."

जेल में बद है लॉरेंस बिश्नोई

बता दें कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में बंद है जबकि जिस अंकित की बात फेसबुक पोस्ट में है वो मारा जा चुका है. हमलावरों ने कांग्रेस नेता के भांजे पर उसकी मुखबिरी का आरोप लगाया है.

Advertisement

मुक्तसर पुलिस कांग्रेस नेता के भांजे की हत्या के बाद मौका-ए-वारदात का मुआयना कर रही है. सोमवार शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बख्शीश सिंह का भांजा मनप्रीत सिंह मन्ना जैसे ही जिम से बाहर निकला कार सवार बदमाशों ने उसे गोलियों से छलनी कर दिया. वहीं उसके दोस्त को पैर में गोली लगी है. आरोप लग रहे हैं कि जेल में बंद बदमाशों को पंजाब के जेल मंत्री की शह मिली हुई है.

पढ़ें: पहले 2 बच्चों का गला घोंटा, फिर 8वीं मंजिल से पति के साथ कूदीं दो पत्नियां

20 से 25 गोलियां चली

मृतक के साथ मौजूद शख्स ने घटना के बारे में बताया, "मैं तो जैसे ही बाहर निकला भाई पर हमला हो गया, मैंने बस दो लोगों को देखा था. कार से आए थे. ब्रेजा से...20 से 25 गोलियां चलीं...मुझे तो केवल पैर में गोली लगी बाकी सारी गोलियां भाई को ही लगीं." कुछ दिन पहले ही जेल में बंद एक और गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया ने अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को धमकी दी थी. धमकी देने के लिए उसने एक वीडियो फेसबुक पर टैग किया था.

मजीठिया का कहना है कि पंजाब में जेल में बैठे अपराधी बाहर मौजूद नेताओं के साथ मिलकर ड्रग्स, अपहरण और हत्या कराने का उद्योग चला रहे हैं. उन्हें जेल में सारी सुविधाएं मिली हुई हैं. उनके पास फोन हैं और वे जेल में पार्टियां करते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement