Advertisement

पंजाबः FBI की तर्ज पर पुलिस के कुत्तों को दी जा रही है ट्रेनिंग

पंजाब पुलिस अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की तर्ज पर अपने कुत्तों को ट्रेनिंग दे रही है. इसके लिए डेराबस्सी इलाके में पंजाब होमगार्ड कंबाइन ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू किया गया है. यहां ट्रेनिंग पाने वाले कुत्तों को बाद में सूबे के अलग अलग जिलों में भेज दिया जाएगा.

पंजाब पुलिस के अलावा दूसरे राज्यों में भी पुलिस को इन कुत्तों की ज़रूरत होती है पंजाब पुलिस के अलावा दूसरे राज्यों में भी पुलिस को इन कुत्तों की ज़रूरत होती है
परवेज़ सागर
  • डेराबस्सी,
  • 01 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

पंजाब पुलिस अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई की तर्ज पर अपने कुत्तों को ट्रेनिंग दे रही है. इसके लिए डेराबस्सी इलाके में पंजाब होमगार्ड कंबाइन ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट शुरू किया गया है. यहां ट्रेनिंग पाने वाले कुत्तों को बाद में सूबे के अलग अलग जिलों में भेज दिया जाएगा.

दरअसल पंजाब पुलिस ने हाल ही में अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के कुत्तों को प्रशिक्षण देने वाली अमेरिकी कंपनी ईएसडी नेटवर्क के साथ इस ट्रेनिंग को लेकर 25 साल का समझौता किया है. अब उस कंपनी के विशेषज्ञ आकर पंजाब पुलिस के कुत्तों को प्रशिक्षण देंगे. पहले बैच का प्रशिक्षण शुरू हो गया है.

Advertisement

डेराबस्सी इलाके में 40 एकड़ जमीन पर पंजाब होमगार्ड कंबाइन ब्रीडिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट की स्थापना की गई है. यहां से ट्रेनिंग हासिल करने वाले कुत्ते किसी भी घटना के दौरान पुलिस के लिए मददगार साबित होंगे. ट्रेनिंग के लिए पहले बैच में लेब्राडोर नस्ल के चालीस कुत्तों को शामिल किया गया है.

लेब्राडोर नस्ल के कुत्तों की सूंघने की क्षमता सबसे तेज होती है. वे तस्करों और ड्रग पैडलर्स को पकड़ने के साथ-साथ विस्फोटक पदार्थ ढूंढने में भी माहिर होते हैं. यही नहीं गाड़ियों की तलाशी या प्राकृतिक आपदा के वक्त लाशों या मलबे के नीचे दबे लोगों को ढूंढने में भी इनका जवाब नहीं है. पुलिस के लिए ये बड़े मददगार हैं.

इस केंद्र में कुत्तों के पहले बैच को पांच सप्ताह का प्रशिक्षण दिया जाएगा. इसके बाद इनमें से करीब 28 कुत्तों को राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस विभाग के पास भेजा जाएगा. जबकि अन्य 12 को दूसरे राज्यों की मांग के अनुसार दूसरी जगहों पर भेजा जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement