Advertisement

पंजाब पुलिस की फर्जी रेड, युवक को बताया नशे का तस्कर, CCTV ने खोली पोल

पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए एसटीएफ का गठन किया जा चुका है. एसटीएफ बकायदा अपना काम शुरू कर चुकी है. वहीं राज्य सरकार और अपने सीनियर अफसरों की गुड बुक में आने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा नशे के खिलाफ फर्जी रेड और ऑपरेशन के मामले भी सामने आ रहे हैं. नतीजतन बेकुसूर लोग पुलिस के शिकार हो रहे हैं.

CCTV ने किया मामले का खुलासा CCTV ने किया मामले का खुलासा
सतेंदर चौहान
  • मोहाली,
  • 22 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

पंजाब को नशा मुक्त करने के लिए एसटीएफ का गठन किया जा चुका है. एसटीएफ बकायदा अपना काम शुरू कर चुकी है. वहीं राज्य सरकार और अपने सीनियर अफसरों की गुड बुक में आने के लिए पुलिसकर्मियों द्वारा नशे के खिलाफ फर्जी रेड और ऑपरेशन के मामले भी सामने आ रहे हैं. नतीजतन बेकुसूर लोग पुलिस के शिकार हो रहे हैं.

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चुनाव से पहले दावा किया था कि सूबे में उनकी सरकार आते ही वह एक महीने के अंदर पंजाब को नशा मुक्त करवाएंगे. दरअसल नशे के खिलाफ छेड़ी गई जंग में अब बेकुसूर लोग पुलिस के रडार पर हैं. मोहाली का रहने वाला प्रिंस और उसका परिवार पंजाब पुलिस की इसी कारस्तानी का शिकार हो गए.

CCTV ने खोली पुलिस की पोल
पंजाब पुलिस ने एक प्रतिष्ठित परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रिंस को नशे का तस्कर बताकर गिरफ्तार किया था. जब इस मामले में सीसीटीवी फुटेज सामने आई तो पुलिस की इस कारस्तानी की पोल पूरी तरह से खुल गई. दरअसल पुलिस को प्रिंस की स्कूटी से नशे की गोलियों के पैकेट मिले थे. पुलिस का आरोप था कि प्रिंस ड्रग्स बेचने का काम करता है.

Advertisement

पुलिस के सामने स्कूटी में रखी ड्रग्स
प्रिंस के परिजनों ने जब आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो सारा खेल सामने आ गया. सीसीटीवी में नजर आता है कि सुबह के साढ़े चार बजे करीब एक युवक प्रिंस की स्कूटी के पास आता है, डिग्गी का लॉक खोलता है और डिग्गी में ड्रग्स की गोलियां रखकर वहां से निकल जाता है. कुछ दूरी पर खड़ी कार में बैठे पुलिसकर्मी यह सब देख रहे होते हैं.

ड्रग्स रखने वाले की कर ली गई पहचान
ठीक साढ़े पांच बजे पुलिस प्रिंस के घर पर रेड करती है और उसकी स्कूटी से नशे की गोलियां बरामद कर उसे गिरफ्तार कर लेती है. जिस शख्स ने स्कूटी में नशे की गोलियां रखी थीं, उसकी भी पहचान कर ली गई है. आरोपी का नाम बिंदर है और वह एक प्रॉपर्टी डीलर है. पैसों को लेकर बिंदर का प्रिंस के परिवार से झगड़ा चल रहा है.

पुलिसवालों के साथ मिलकर बिंदर ने रची साजिश
आशंका है कि बिंदर ने कुछ पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर प्रिंस को फंसाने के लिए साजिश रची थी. फिलहाल पंजाब पुलिस के आला अधिकारियों को अपने पुलिसकर्मियों की करतूत के बारे में जानकारी मिल चुकी है. मगर अधिकारी पुलिसकर्मियों के इस साजिश में शामिल होने की बात से इंकार कर रहे हैं.

Advertisement

दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
मोहाली के डीएसपी आलम विजय ने कहा कि मामले की जांच जारी है. उन्होंने कहा, अगर इस केस में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता पाई जाती है तो दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. बहरहाल जांच का नतीजा जो भी आए लेकिन जिस तरह से ये कहानी गढ़ी गई, उससे साफ जाहिर होता है कि पुलिस का तड़के सुबह एक्शन लेना भी इस पूरे मामले में अपने अफसरों के सामने ड्रग्स की एक बड़ी खेप पकड़कर वाहवाही लूटने का था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement