Advertisement

ऑस्ट्रेलिया में तरनतारन के युवक की हत्या, परिवार ने दोस्त पर लगाया आरोप

मृतक पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. हत्या का आरोप उसके ही दोस्त पर लगा है. आरोपी का नाम संदीप सिंह बताया जा रहा है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:41 PM IST

  • पढ़ाई करने के लिए गया था ऑस्ट्रेलिया
  • दोस्त से मामूली तकरार में हुई हत्या

ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय युवक की हत्या कर दी गई. मृतक पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. हत्या का आरोप उसके ही दोस्त पर लगा है. तरनतारन के गांव धुदा के रहने वाले परमजीत सिंह की उनके दोस्त से मामूली तकरार हुई थी. इस बीच दोस्त ने छुरा घोंपकर परमजीत की हत्या कर दी.

Advertisement

आरोपी का नाम संदीप सिंह बताया जा रहा है. मृतिक परमजीत के पिता हरजिंदर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने बेटे को पांच साल पहले पढ़ाई करने के लिए ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न भेजा था. पढ़ाई के साथ परमजीत नौकरी भी करता था. वह दोस्त के साथ रह रहा था.

उन्होंने कहा कि उसके दोस्त ने छुरा घोंपकर उसकी हत्या कर दी. परिवार वालों ने परमजीत का शव भारत लाने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगाई है. बता दें कि इससे पहले सिडनी में भारतीय मूल के दो डॉक्टरों की हत्या कर दी गई थी. भारतीय मूल की डेंटिस्ट प्रीति रेड्डी अचानक लापता हो गई थीं. इसके बाद उनका शव एक सूटकेस से बरामद हुआ था. वहीं, उनके एक्स बॉयफ्रेंड डॉ. हर्षवर्धन नार्दे की मौत भी संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement