Advertisement

पंजाब: यौन शोषण का आरोपी डॉक्टर बर्खास्त, कहीं नहीं मिलेगी नौकरी

पंजाब विश्वविद्यालय की सीनेट ने यौन शोषण मामले में दोषी पाए गए डॉक्टर को बर्खास्त कर दिया है. अब वह दूसरी जगह नौकरी भी नहीं कर पाएगा.

पंजाब विश्वविद्यालय पंजाब विश्वविद्यालय
दीपक कुमार/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 04 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

पंजाब विश्वविद्यालय (PU) के एचएस जज इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल अस्‍पताल में यौन शोषण का मामला सामने आया है. आरोप है कि इस अस्‍पताल के बतौर एसोसिएट प्रोफेसर कार्यरत एक डॉक्टर ने छात्राओं को व्हाट्सऐप के जरिए अश्लील वीडियो और संदेश भेजे हैं.

इस मामले के सामने आने के बाद डॉक्टर को पंजाब विश्वविद्यालय से बर्खास्त कर दिया गया है. यह फैसला विश्वविद्यालय के सीनेट के सदस्यों ने सर्वसम्‍मति से लिया है. अब आरोपी दूसरी जगह नौकरी भी नहीं कर पाएगा.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक डॉक्टर ने सीनेट के सामने अपनी गलती स्‍वीकार भी कर ली है. सीनेट के सामने आरोपी ने कहा, '' मेरे पास एक टच स्क्रीन वाला मोबाइल फोन है, इसलिए संदेश गलती से गए होंगे. इसके लिए मैं माफी मांगता हूं.'' हालांकि सीनेट आरोपी के इस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई.

आरोपी पर लगे हैं गंभीर आरोप

डॉक्टर पर कई छात्राओं ने आरोप लगाए हैं. एक छात्रा के मुताबिक आरोपी ने शरीर की जांच करने के बहाने उसकी छाती को छुआ. यह घटना इस साल के मार्च महीने की है. छात्रा ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों को अपनी शिकायत दी. इसके बाद आरोपी डॉक्टर के खिलाफ शिकायत करने वालों में कई छात्राएं सामने आ गईं.

ब्‍वॉयफ्रेंड्स को लेकर आपत्ति दर्ज कराई

आरोपों के मुताबिक डॉक्‍टर अकसर छात्राओं से पूछा करता था कि वह किसे डेट कर रही हैं.  यही नहीं, आरोपी डॉक्टर ने पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री डिर्पाटमेंट में छात्राओं के ब्‍वॉयफ्रेंड्स को लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी.  डॉक्‍टर ने डिपार्टमेंट से कहा था- यहां हर लड़कियां कमिटेड हैं, कोई फन नहीं है.' बता दें कि पंजाब विश्वविद्यालय में छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने का यह पहला मामला नहीं है, इसी साल एक सहायक प्रोफेसर को भी छेड़छाड़ के आरोप में नौकरी से हाथ धोना पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement