Advertisement

शराब तस्करी के लिए बना टैक्सी ड्राइवर, हरियाणा से दिल्ली करता था सप्लाई

पुलिस के मुताबिक बलजीत कैब ड्राईवर बनने से पहले से ही शराब की तस्करी कर रहा था, लेकिन उसे हमेशा पकड़े जाने का डर लगता था. इसलिए उसने एक एप बेस्ड कैब कंपनी से कैब किराए पर ली और उसमें सवारी कम और शराब ज्यादा ढोने लगा.

शराब की तस्करी के लिए बन गया टैक्सी ड्राइवर (फोटो-हिमांशु मिश्रा) शराब की तस्करी के लिए बन गया टैक्सी ड्राइवर (फोटो-हिमांशु मिश्रा)
हिमांशु मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 12:33 AM IST

पंजाबी बाग थाना पुलिस ने एक ऐसे शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है जहां एक टैक्सी ड्राइवर दिन के वक्त  रेडियो टैक्सी चलाता था और रात को उसी टैक्सी में शराब की तस्करी करता था. पुलिस के मुताबिक आरोपी कैब ड्राइवर का नाम बलजीत है. हर दिन बलजीत बेहद चालाकी से अपने काम को अंजाम देता था जिसकी वजह से उस पर किसी को शक ही नहीं होता था. पिछले कई महीनों से वो हरियाणा से शराब लाकर दिल्ली में बेच रहा था.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक बलजीत उनकी गिरफ्त में उस वक्त आया जब पुलिस की एक टीम पंजाबी बाग इलाके में बैरिकेड लगाकर रात के वक्त गाड़ियों की जांच कर रही थी. उसी समय बलजीत उधर निकल रहा था. पुलिस का बैरिकेड देखकर बलजीत ने बैरिकेड से पहले ही गाड़ी रोक दी. जिसकी वजह से पुलिस को उस पर शक हो गया.

कैब में सवारी ना होने की वजह से उन्हें बलजीत पर शक हुआ. पुलिस ने कार रोककर पूरी कार की अच्छी तरह से जांच की तो उन्हें डिग्गी से शराब मिली. ये सारी शराब हरियाणा की थी, वहां से बलजीत सस्ते दाम पर इन्हें खरीदता फिर दिल्ली में उन्हें महंगे दामों में बेच देता था.

पुलिस के मुताबिक बलजीत कैब ड्राइवर बनने से पहले से ही शराब की तस्करी कर रहा था, लेकिन उसे हमेशा पकड़े जाने का डर लगता था. इसलिए उसने एक एप बेस्ड कैब कंपनी से कैब किराए पर ली और उसमें सवारी कम और शराब ज्यादा ढोने लगा. पुलिस का कहना है कि ये पता लगाया जा रहा है कि बलजीत दिल्ली में किसे शराब की सप्लाई किया करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement