Advertisement

यूपीः आंखों में मिर्च झोंक कर लूट ली नकदी

यूपी के सहारनपुर जिले में हथियार बंद आधा दर्जन बदमाशों ने एक व्यापारी की आंखों में लाल मिर्च झोंक कर उससे हजारों रुपये की नकदी लूट ली.

पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • सहारनपुर,
  • 19 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 4:09 PM IST

उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में हथियार बंद आधा दर्जन बदमाशों ने एक पशु व्यापारी की आंखों में लाल मिर्च झोंक कर उससे हजारों रुपये की नकदी लूट ली. पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है.

लूट की यह वारदात सहारनपुर के गंगोह उपनगर की है. जहां बदमाशों ने हथियार होने के बावजूद लूट के लिए मिर्च का इस्तेमाल किया. दरअसल इस तरह के तरीके अक्सर ठग अपनाते हैं.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक देहात जगदीश शर्मा ने बताया कि थाना गंगोह के ग्राम दौलतपुर निवासी वादिल पशु बेचकर अपने गांव दौलतपुर जा रहा था. तभी ग्राम शकरपुर और दौलतपुर के बीच दो लोग बाइक पर आधा दर्जन बदमाश सवार होकर आए. और वादिल को रोक लिया.

रुकते ही उन्होंने वादिल के रुकते ही उसकी आंखों में लाल मिर्च झोंक दी. अचानक इस मिर्च के हमले से वादिल बदहवास सा हो गया और इसी बीच बदमाश उसके पास से 60 हजार रुपये से ज्यादा की नकदी लूटकर फरार हो गए.

वादिल ने घटना के फौरन बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचमा मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी. और बदमाशों को तलाश करने का अभियान चलाया. लेकिन अभी तक उनका कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा है.

Advertisement

पुलिस ने इस संबंध में लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है. अब बदमाशों की तलाश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement