Advertisement

राम रहीम के बाद अब बढ़ सकती हैं राधे मां की मुश्किलें

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. पंजाब में एक शख्स ने हाईकोर्ट से उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की है.

हाईकोर्ट ने राधे मां के मामले में कपूरथला पुलिस से जवाब तलब किया है हाईकोर्ट ने राधे मां के मामले में कपूरथला पुलिस से जवाब तलब किया है
परवेज़ सागर/सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 05 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:22 PM IST

डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम के जेल जाने के बाद अब खुद को देवी का अवतार बताने वाली राधे मां की मुश्किलें भी बढ़ सकती हैं. पंजाब में एक शख्स ने हाईकोर्ट से उनके खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की है.

पंजाब के फगवाड़ा निवासी सुरेंद्र मित्तल ने पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर स्वंयभू देवी अवतार राधे मां के खिलाफ मामला दर्ज कराने की अपील की थी. जिस पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कपूरथला पुलिस को फटकार लगाई है.

Advertisement

हाईकोर्ट ने पुलिस से पूछा है कि अब तक इस मामले में FIR क्यूं नहीं दर्ज की गई. सुरेंद्र मित्तल ने कुछ महीने पहले राधे मां के खिलाफ पंजाब पुलिस को शिकायत दी थी कि राधे मां उसको रात-बेरात फोन करके परेशान करती है और डरा-धमकाकर उसे अपने खिलाफ बोलने से रोकने की कोशिश कर रही है.

पंजाब पुलिस को अब इस मामले में हाईकोर्ट के सामने 13 नवंबर से पहले जवाब देना है. पुलिस को यह भी बताना है कि इस मामले में आपराधिक मामला बनता है या नहीं. अगर आपराधिक मामला बनता है तो अब तक इस मामले में FIR दर्ज क्यों नहीं की गई.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement