Advertisement

रायपुर: घर में सो रहे व्यक्ति की उसी के चाकू से हत्या, पुलिस के लिए बनी गुत्थी

पति ने पेट में दर्द की बात कही और वह अपने पति के लिए दवाई लेने मेडिकल स्टोर चली गई. लेकिन जब पत्नी दवा लेकर लौटी तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी ने उसके पति की हत्या कर दी थी.

पत्नी गई थी दवा लेने, लौटी तो मृत पड़ा मिला पति पत्नी गई थी दवा लेने, लौटी तो मृत पड़ा मिला पति
सुनील नामदेव/आशुतोष कुमार मौर्य
  • रायपुर,
  • 19 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

छत्तीसगढ़ में एक व्यक्ति की घर के अंदर रहस्यमयी तरीके से हत्या का मामला सामने आया है. राजधानी रायपुर में दिनदहाड़े हुई इस हत्या को लेकर पुलिस पशोपेश में है. पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है. फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने चाकू समेत घटना स्थल पर मौजूद वस्तुओं से फिंगरप्रिंट ले लिया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, अर्जुन नगर कॉलोनी में रहने वाले 35 वर्षीय रिखी साहू की हत्या उसी चाकू से की गई, जिसे वह अपने तकिए के नीचे छिपाकर रखता था. घटना के वक्त रिखी साहू चैन से घर में सो रहा था. उसका बेटा पड़ोस में खेल रहा था.

मृतक की पत्नी के बयान के मुताबिक, उसके पति ने पेट में दर्द की बात कही और वह अपने पति के लिए दवाई लेने मेडिकल स्टोर चली गई.

मृतक की पत्नी ने बताया कि दवा लेने जाते वक्त घर में सब कुछ सामान्य था. लेकिन जब वो दवाई लेकर घर लौटी तो  उसके पैरों तले जमीन खिसक गई. किसी ने उसके पति की हत्या कर दी थी. पत्नी ने बताया कि उसके पति की हत्या उसी चाकू से की गई थी, जिसे वह अपने तकिए के नीचे छिपाकर रखता था.

Advertisement

पत्नी के अनुसार, उसके पति को अपनी हत्या का अंदेशा था. लिहाजा वह आत्मरक्षा के लिए अपने साथ एक चाकू रखता था, ताकि हमलावर का सामना किया जा सके. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक की लाश और चाकू को अपने कब्जे में ले लिया है. फोरेंसिक टीम बड़ी बारीकी से मौका ए वारदात का मुआयना कर रही है.

इंस्पेक्टर संदीप चंद्राकर के मुताबिक रिखी साहू की किसी अज्ञात शख्स ने हत्या की है. घटना के वक्त उसकी पत्नी हिना साहू घर पर नहीं थी, जबकि उनका 7 साल का बेटा पड़ोस में खेल रहा था. संदीप चंद्राकर के मुताबिक मृतक की पत्नी हिना व्यवसाय करना चाहती थी. इसलिए उसने किसी व्यक्ति से मोटी रकम उधार ली थी.

उधार देने वाला शख्स अपनी रकम की वापसी के लिए अक्सर उनके घर आता था. लेकिन प्राथमिक जांच में पता चला कि वह शख्स घटना वाले दिन आया ही नहीं. घटना रविवार शाम की बताई जा रही है. ऐसे में रिखी की हत्या किसने की यह पहेली बना हुआ है. वहीं पड़ोसियों के मुताबिक रकम की लेनदेन को लेकर रिखी और हिना के बीच अक्सर वाद-विवाद होता था.

दूसरी ओर हिना ने बयान दिया है कि घटना वाले दिन सुबह से घर में सब कुछ सामान्य था. दोपहर के समय पेट दर्द की शिकायत कर रिखी बिस्तर में लेट गया. वह अपने पति के लिए दवा लाने मेडिकल शॉप चली गई. करीब आधे घंटे बाद जब वह दवा लेकर घर लौटी तो उसका पति लहूलुहान हालत में बिस्तर में पड़ा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement