Advertisement

राजस्थानः शादीशुदा प्रेमिका को गोली मारकर प्रेमी ने की खुदकुशी

किरन अपनी ममेरी बहन रीना के साथ खेत से आ रही थी.तभी धर्मवीर वहां पहुंचा और उसने किरन को गोली मार दी. इससे पहले कि रीना कुछ समझ पाती धर्मवीर ने खुद को भी गोली मार ली. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर) पुलिस मामले की छानबीन कर रही है ( सांकेतिक तस्वीर)
परवेज़ सागर
  • अलवर,
  • 30 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST

राजस्थान के अलवर में एक युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद आरोपी ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. प्रेमी ने इस वारदात को उस वक्त अंजाम दिया जब, उसकी प्रेमिका अपनी बहन के साथ खेत के साथ जा रही थी. पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

Advertisement

वारदात अलवर के रायपुर जाटान गांव की है. जहां रहने वाले 25 वर्षीय धर्मवीर जाट का प्रेम प्रसंग में एक शादीशुदा महिला किरन (20) के साथ चल रहा था. बताया जा रहा है कि धर्मवीर अपनी प्रेमिका पर उसके संग शादी करने का दबाव बना रहा था. लेकिन उसने मना कर दिया था. इस बात से धर्मवीर परेशान और नाराज था. मंगल वार को किरन अपनी ममेरी बहन रीना के साथ खेत से आ रही थी.

तभी धर्मवीर वहां पहुंचा और उसने किरन को गोली मार दी. इससे पहले कि रीना कुछ समझ पाती धर्मवीर ने खुद को भी गोली मार ली. मौके पर ही दोनों की मौत हो गई. रीना ने शोर मचाकर खेतों में काम रहे लोगों को बुलाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. दोनों की लहूलुहान लाशें जमीन पर पड़ी थी. ग्रामीणों ने पुलिस और दोनों के घरवालों को सूचना दी.

Advertisement

पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गई. पंचनामे की कार्रवाई के बाद दोनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए. पुलिस ने हत्या और आत्महत्या के लिए इस्तेमाल किया गया 345 बोर का देसी तमंचा और दो कारतूस भी मौके से बरामद कर लिए.

पुलिस ने बताया कि धर्मवीर की प्रेमिका किरन पहले से शादीशुदा थी. उसकी शादी हरियाणा के एक गांव में हुई थी. वह दो सप्ताह पहले ही अपने मायके आई थी. जबकि धर्मवीर आईटीआई का छात्र था. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए गए हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement