Advertisement

मॉब लिंचिंग के बाद जागी वसुंधरा सरकार, गोरक्षकों की सूची बनाने के आदेश

रकबर खान की मॉब लिंचिंग के दौरान हत्या से पुलिस और सरकार की देश विदेश में किरकिरी होने के बाद राजस्थान सरकार राज्य के सभी गो रक्षकों की सूची बनवा रही है. सूबे की पुलिस को हर थाने में गो रक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान के सभी थानों को गोरक्षकों की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है राजस्थान के सभी थानों को गोरक्षकों की लिस्ट बनाने के लिए कहा गया है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 26 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 6:37 PM IST

राजस्थान के अलवर में रकबर खान की मॉब लिंचिंग के दौरान हत्या से पुलिस और सरकार की देश विदेश में किरकिरी होने के बाद राजस्थान सरकार राज्य के सभी गो रक्षकों की सूची बनवा रही है. सूबे की पुलिस को हर थाने में गो रक्षकों की सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.

राजस्थान पुलिस भी अब पुलिस अलर्ट हो गई है. गो रक्षा के नाम पर मॉब लींचिंग की घटनाओं को देखते हुए अलवर पुलिस गो रक्षकों ओर विभिन्न हिंदूवादी संगठनों और ग्रामीणों को समझा सके, इसके लिए अभियान शुरू किया गया है.

Advertisement

अलवर के एसपी राजेन्द्र सिंह के आदेश के बाद जिले के सभी थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे गांवोक्स में जाएं और लोगों को समझाएं कि गो तस्करी के शक में किसी के साथ मारपीट नहीं करें. पुलिसकर्मी खुद गांव के लोगों और गोरक्षकों को समझा रहे है कि वे खुद कानून को हाथ में नहीं ले.

गोतस्करी की सूचना मिले तो पुलिस को सूचना दें. जिसके बाद पुलिस खुद मुक़दमा दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

गौरतलब है कि अलवर मॉब लिंचिंग की घटनाओं से राज्य सरकार ओर अलवर पुलिस को भारी बदनामी झेलनी पड़ी है. इसलिए विधान सभा चुनाव के पूर्व राज्य सरकार इस तरह की घटनाओं की पुनरावत्ति नहीं देखना चाहती है.

इसलिए सरकार ने पुलिस को निर्देशित किया है कि सभी गोरक्षकों ओर हिंदूवादी संगठनों के लोगों को हिदायद दे कि वे खुद कानून हाथ में लेकर मॉब लिंचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम नहीं दें

Advertisement

मुंडावर के थानाअधिकारी वीर सिंह ने कहा है कि हम लोग इसे एक अभियान की तरह ले रहे हैं. और गांव-गांव जाकर लोगों को समझाने का काम शुरू कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement