Advertisement

भंवरी देवी हत्याकांडः इंदिरा का बयान- 'भंवरी मरी नहीं जिंदा है'

राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के मामले में आरोपी इंदिरा विश्नोई ने एक नया खुलासा करके राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी है. इंदिरा का कहना है कि 'भंवरी अभी जिंदा है.' इंदिरा को मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया गया था. अब वह 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है.

इंदिरा के खुलासे से राजस्थान की सियासत में खलबली मच गई है इंदिरा के खुलासे से राजस्थान की सियासत में खलबली मच गई है
परवेज़ सागर/शरत कुमार
  • जयपुर,
  • 10 जून 2017,
  • अपडेटेड 10:03 PM IST

राजस्थान के चर्चित भंवरी देवी हत्याकांड के मामले में आरोपी इंदिरा विश्नोई ने एक नया खुलासा करके राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी है. इंदिरा का कहना है कि 'भंवरी अभी जिंदा है.' इंदिरा को मध्य प्रदेश के देवास से गिरफ्तार किया गया था. अब वह 7 दिन की पुलिस रिमांड पर है.

करोड़ों की जायदाद की मालकिन इंदिरा विश्नोई जोधपुर की आलीशान हवेली छोड़कर सीबीआई की आंखों में धूल झोंकने के लिए एक संन्यासी के भेष में देवास में छिपी हुई थी. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में इंदिरा ने एक बार पैंतरा बदल दिया. भंवरी देवी हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता ने कहा कि भंवरी अभी जिंदा है.

Advertisement

राजस्थान की राजनीति में भूचाल लाने वाले भंवरी देवी हत्याकांड की मुख्य साजिशकर्ता इंदिरा को कड़ी सुरक्षा के बीच सीबीआई कोर्ट में पेश किया गया था. जहां से उसे सेंट्रल जेल भेजा गया है. कोर्ट से बाहर निकलते वक्त इंदिरा को पहली बार मीडिया से बात करने का मौका मिला तो उसने बोला कि 'भंवरी मरी नहीं जिंदा है’.

इंदिरा के इस बयान से बवाल मच गया. उसके वकील फरजंद अली ने भी कोर्ट में यही दलील दी कि सीबीआई की चार्जशीट के आधार पर भंवरी जिंदा हो सकती है.

इंदिरा विश्नोई साढे पांच साल से फरार थी. वह सीबीआई को चकमा देकर इधर से उधर भाग रही थी. राजस्थान एटीएस की टीम ने दो जून को उसे मध्यप्रदेश के देवास में नर्मदा तट से गिरफ्तार किया था. मजिस्ट्रेट ने उसे तीन जून को सात दिन के रिमांड पर भेजा था.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement